साउथ सिनेमा (South Cinema News) की मशहूर अभिनेत्री साई पल्लवी (Sai Pallavi’s Birthday) का आज जन्मदिन है. साई पल्लवी साउथ की खूबसूरत अभिनेत्री में से एक हैं. इनकी फैन फॉलोइंग (Sai Pallavi Fan Following) तगड़ी है. आइए, उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.
साई पल्लवी का जन्म 9 मई 1992 में तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में हुआ था. अभिनेत्री ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म प्रमेम से की थी. उन्होंने पहली ही फिल्म से लोगों के दिल में अपनी धाक बना ली. फिर चाहे उनका अभिनय हो या लुक या फिर उनकी मासूमियत, दर्शकों को उनका सभी कुछ बेहद पसंद आता है.
साई को मेकअप करना नहीं है पसंद
प्यारी मुस्कान वाली साई पल्लवी को मेकअप पसंद नहीं है. वह अपनी फिल्मों में मेकअप नहीं करती हैं और चेहरे पर बिना कुछ लगाए ही स्क्रीन पर आती हैं. यही नहीं, यह भी कहा जाता है कि वह किसी अवॉर्ड फंक्शन (Sai Pallavi In Award Functions) में भी बिना मेकअप के ही जाती हैं.
इसके अलावा अभिनेत्री ने फेयरनेस क्रीम का एड करने से भी मना कर दिया था. साई पल्लवी (Sai Pallavi Interview) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें कभी अपने लुक को लेकर भरोसा नहीं था. जब उन्हें प्रेमम के लिए अप्रोच किया तो वह अपने चेहरे की स्किन को लेकर काफी नर्वस थीं. हालांकि, उनकी फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें कॉन्फिडेंस दिया था.

चाइल्ड एक्ट्रेस का रोल भी कर चुकी हैं
ये बहुत कम लोग जानते हैं कि साई पल्लवी ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस (Sai Pallavi As A Child Actress) भी काम किया है. वो साल 2005 में तमिल फिल्म कस्तुरी मान (Tamil Movie kasturi Maan) में नजर आई थीं. इसके बाद साल 2008 में फिल्म धाम-धूम में भी दिखी थीं. हालांकि, इन फिल्मों में उन्हें कभी क्रेडिट नहीं मिला था.
साई के पास थी डॉक्टर की डिग्री
वहीं साई के बारे में कहा जाता है कि वह डॉक्टर बनना चाहती थीं. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. बता दें, साई के पास मेडिकल की डिग्री भी थी. अगर वह अभिनय की दुनिया मेें नहीं आतीं तो आज एक कार्डियोलॉजिस्ट होतीं.
यह भी पढ़ें: जानिए, Ponniyin Selvan 2 ने थिएटर पर कैसा धमाल मचाया
टैग्स- #TamilMovie #TamilMoviekasturiMaan #SaiPallaviNews #SaiPallaviBirthday2023 #SouthCinemaNews