पटना के जाने-माने डांस इंस्टीट्यूट संगीत शिक्षायतन (Sangeet Shikkshayatan) द्वारा 15 जून 2023 को रवींद्र नाथ टैगोर की पदावली नृत्य नाटिका राधिका की प्रस्तुति कालिदास रंगालय (Kalidas Rangalay) में हुई. इस नृत्य-नाटिका की परिकल्पना डिजाइन व निर्देशन खुद संगीत शिक्षायतन की संस्थापक सह कथक नृत्यांगना सह पीडब्लूसी की असिस्टेंट प्रोफेसर यामिनी शर्मा ने किया था.
संगीत शिक्षायतन की ओर से कराए गए इस मंचन में रविंद्र नाथ टैगोर की अप्रतिम रचना नृत्य नाटिका राधिका की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब पसंद किया. तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा. संस्था की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सभी अतिथियों को शॉल पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया. साथ ही सभी प्रतिभागी कलाकारों को सर्टिफिकेट, पुरुस्कार देकर सम्मानित किया.
मंच पर राधा-कृष्ण के प्रेम व कृष्ण की लीलाओं की हुई प्रस्तुति
इस नृत्य नाटिका में राधा और कृष्ण के बीच के प्रेम को दिखाया गया. साथ ही कृष्ण और यमुना की पनघट का अनूठा संबंध, कृष्ण की लीलाओं, आदि को दर्शाया गया. कृष्ण के बाल मन से लेकर उनके युवा अवस्था की व्याख्या की गई. इस नृत्य नाटिक के दौरान जो नृत्य प्रस्तुत किया गया उसमें कथक और रवींद्र नृत्य के भाव का सम्मिलित प्रयास देखा गया.

बता दें कि नृत्य नाटिका के समापन के साथ ही सभी दर्शकों ने खूब तालियां बजाई. इन्हीं दर्शकों में से एक पूजा चौधरी ने हमसे बातचीत में बताया कि नृत्य नाटिका नाटक से अलग होता है. इसमें में नृत्य होता है और बैकग्राउंड से आवाज़ दी जाती है. साथ ही नृत्य भंगिमाओं से भाव उतपन्न किए जाते हैं. पूजा चौधरी खुद भी नृत्य, लेखन व नाटक आदि में रूचि रखती हैं. उन्होंने कहा कि प्रोग्राम काफी अच्छा था. नई बच्चियां थीं पर सभी ने बहुत अच्छा किया.
दूरदर्शन के डायरेक्टर ने की तारीफ, कहा- इस तरह के प्रयास सराहनीय हैं
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पटना दूरदर्शन के डायरेक्टर राज कुमार नाहर मौजूद थे. उन्होंने संगीत शिक्षायतन के इस प्रयास की बहुत तारीफ की. वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पटना इसकोन के अध्यक्ष कृपादास मौजूद थे. साथ ही बिहार सरकार के उद्योग विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार को सम्मानित किया गया.
कलाकारों में दिखा उत्साह, कहा- संगीत शिक्षायतन के आभारी रहेंगे
इधर, कलाकारों में भी काफी उत्साह दिखा. वह खुद को सौभाग्यशाली मान रहे थे कि उन्हें नृत्य नाटिका राधिका को प्रस्तुत करने का सुनहरा मौका मिला. नृत्य कलाकार में मीनाक्षी मधुश्री, पुष्पांजलि कुमारी, तान्या शर्मा, मुस्कान साव, अदिति शरण्या, अंनिका मुखर्जी, कशिश राज
पीयूष मिश्रा, सलोनी शर्मा शामिल थे.

वहीं मंच के पीछे आदर्श वैभव, सत्य प्रकाश, विनय (मंच सज्जा), शरद कुमार (मंच परिकल्पना), उपेंद्र कुमार (प्रकाश परिकल्पना), नितेश कुमार (मंच व्यवस्था), अदिति सिन्हा, अभिलाषा कुमारी (मेकअप), पूनम बुटीक (वस्त्र विन्यास), श्वेता सुरभि (मंच संचालन) में शामिल थे.
यह भी पढ़ें: World Blood Donor Day: इस रक्तदाता दिवस पर अपनों को भेजें ये संदेश
Tags: #sangeetshikkshayatannews #Doordarshan #Iskconpatna #PWC #Minitryofculture #sangeetnatakakademi #Rabindranathtagore #patnanews #KalidasrangalayNews