बिहार के सारण जिले में गुरुवार को पूरे दिन बिजली बाधित रहेगी. इसे लेकर खुद बिजली विभाग ने जानकारी दी है. विभाग के एसडीओ ने बताया कि 17 अगस्त को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी. सर्किल पावर हाउस का मेंटेनेंस कार्य होने के कारण इससे निकलने वाले सभी 11 KV फीडर बंद रहेंगे. उन्होंने आम लोगों को सलाह दी कि वो बिजली खत्म होने से पहले ही सारे काम निपटा लें.
विद्युत विभाग के एसडीओ धीरज सती ने बताया कि छपरा शहर में गुरुवार को सुबह 8 बजे शाम 6 बजे तक सर्किल पावर हाउस का मेंटेनेंस कार्य होने के कारण इससे निकलने वाले सभी 11 KV फीडर बंद रहेंगे. मेंटेनेंस के कारण प्रभावित होने वाले एरिया में थाना चौक, नगरपालिका चौक, साहेबगंज, श्रीनंदन पथ, धर्मनाथ मंदिर, भगवान बाजार थाना रोड, गुदरी सहित कई क्षेत्रों का बिजली बाधित रहेगी. विभाग के एसडीओ ने बताया कि मेंटेनेंस का कार्य करना जरूरी है, इससे दुर्घटना होने का खतरा टलेगा. इस वजह से बिजली बाधित करनी पड़ी है.
श्रीनंनद पथ पर अक्सर भीड़ रहती है. वहीं छपरा शहर के कई बिजली पोल जर्जर हैं. इन्हें बदलना जरूरी है. एसडीओ ने कहा कि विभाग की पूरी कोशिश है कि वो बिजली की सभी खामियों को दूर करे ताकि सुचारू रूप से शहर वासियों को बिजली मिले. विभाग पूरी तरह से सर्तक है. मेंटेनेंस कार्य को लेकर बीच-बीच में बिजली बाधित की जाती है. इसे लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें: बिहार के सरकारी स्कूल के हेडमास्टर बेचेंगे बोरा, पैसे को करेंगे सरकारी खजाने में जमा
Tags: #SaranNews #BiharNews #LatestNews