बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इस समय ‘सत्य प्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दर्शकों को इस जोड़ी और इनकी फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार था और अब यह इंतजार खत्म हो चुका है. आज ‘सत्य प्रेम की कथा’ थिएटर में रिलीज कर दी गई है.
Satyaprem Ki Katha की स्पेशल स्क्रीनिंग में कई बड़े स्टार्स ने की शिरकत
‘सत्य प्रेम की कथा’ फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. ट्विटर पर यह फिल्म लगातार ट्रेंड कर रही है. बता दें, बीते दिनों इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए और उन्होंने अपना रिएक्शन दिया. वहीं सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) एक रोमांटिक फिल्म है. इसे साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनाया गया है. इस फिल्म की तारीफ अभिनेता सुनील शेट्टी तक ने की है.
सुनील शेट्टी ने Satyaprem Ki Katha को लेकर कह दी बड़ी बात
सुनील शेट्टी ने ट्वीट (Sunil Shetty Tweet) कर फिल्म को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा, “सत्यप्रेम की कथा के बारे में अच्छी बातें सुनने के लिए मिल रही है. साजिद भाई आपको एक और सक्सेसफुल ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए बधाई. पूरी टीम को शुभकामनाएं.”
Hearing great things about #SatyaPremKiKatha
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) June 28, 2023
Wish you another super successful blockbuster Sajid Bhai #SajidNadiadwala @WardaNadiadwala @NGEMovies All the very best to the entire team 👍
सोशल मीडिया पर कियारा और कार्तिक के बारे में लोगों ने लिखी ये बातें
सोशल मीडिया (Social Media) पर इस फिल्म को लेकर लोग रिएक्शन देते हुए थक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “शानदार लव स्टोरी”. दर्शकों को कियारा का लुक भी काफी पसंद आ रहा है. लोगों ने लिखा कि कियारा और कार्तिक की कैमिस्ट्री कमाल की है. अब देखना होगा कि ये फिल्म लोगों की दिल में उतरती है या नहीं?
कार्तिक और कियारा इससे पहले भी कर चुके हैं स्क्रीन शेयर
यहां आपको बता दें कि कियारा (Kiara Advani) और कार्तिक (Kartik Aryan) की जोड़ी को इससे पहले हारर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) में देखा गया था. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. यह जोड़ी स्क्रीन पर हिट हुई थी. अब देखते हैं कि यह जोड़ी इस बार कितनी धमाल मचा पाती है.
यह भी पढ़ेें:
Tags: #KartikAryanFilms #KiaraAdvaniFilms #SatyapremKiKathaMovie #SatyapremKiKathaReview #SidharthCheersWife #SatyapremKiKathaTwitterReview #BhoolBhulaiyaa2 #SunilShettyFilms