सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बीते एक साल जेल में बंद सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain Bail) को 6 हफ्तों की अंतरिम जमानत दे दी है. उनको यह जमानत स्वास्थ्य आधार पर दी गई है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की तबियत खराब थी. 25 मई को वह जेल में चक्कर खाकर गिर पड़े थे, जिसके बाद उनको लोक नायक (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सुप्रीम कोर्ट में उनकी जमानत को लेकर की जाने वाली सुनवाई का ईडी ने विरोध किया. ईडी की तरफ से पेश वकील का कहना है कि सत्येंद्र जैन दिल्ली सरकार में जेल और स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. इसलिए एलएनजेपी अस्पताल की रिपोर्ट पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. ईडी की तरफ से पेश वकील की मांग है कि एम्स के डॉक्टरों का स्वत्रंत मेडिकल बोर्ड उनके स्वास्थ्य की जांच करे और उसकेे आधार पर जमानत दी जाए.
सत्येंद्र जैन की हालत है खराब
सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की हालत अब भी खराब है. एलएनजेपी के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल के डायरेक्टर सुरेश कुमार का कहना है कि डॉक्टर्स की टीम उन्हें देख रही है. कुछ टेस्ट कराए गए हैं.
सत्येेंद्र जैन का वजन घटने वाला तस्वीर हुआ था वायरल
बता दें, इससे पहले भी सत्येंद्र जैन की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों में दावा किया गया था कि सत्येंद्र जैन बीमार हैं और जेेल में उनका वजन 35 किलो कम हो गया था. बीमारी का हवाला देते हुए सत्येंद्र जैन के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी.
मालूम हो कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन करीब एक साल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सत्येंद्र जैन को 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया था. दरअसल, अप्रैल 2022 में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम, 2002 के तहत जैन के परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां कुर्क की थीं. सत्येंद्र जैन पर आरोप हैं कि उन्होंने दिल्ली में कई शेल कंपनियां बनाईं और कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटरों की 54 शेल कंपनियों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये के काले धन को भी सफेद किया.
यह भी पढ़ेें: Instagram Down: जानें क्यों हुआ था इंस्टाग्राम डाउन
टैग्स- #SatyendarJainBail #SupremeCourtNews #LNJPHospitalNews