सावन के पवित्र महीने में शिव मंदिर में भक्तों की एक लंबी कतार लग जाती है. पूरे भारत में लाखों की संख्या में भक्त शिव मंदिर में जल अर्पित करने जाते हैं. वैसे तो भारत में छोटे-बड़े कई शिव मंदिर हैं. लेकिन विशेष मान्यता सिर्फ 12 ज्योतिर्लिंग को दी जाती है. ऐसी मान्यता है कि जहां-जहां शिव खुद स्थापित हुए थे, वहां-वहां शिवलिंग को ज्योतिर्लिंग कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि सावन के महीने में इन 12 ज्योतिर्लिंग में से किसी एक के दर्शन करने से भगवान शिव बहुत प्रसन्न होते हैं. लेकिन आप इन सभी 12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन एक ही स्थान पर कर सकते हैं. आइए, जानते हैं कैसे.
12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन एक साथ कर के भगवान के सामने रखें अपने दु:ख
हम सभी जानते हैं कि सावन माह में शिव की पूजा का शुभ मुहूर्त होता है. ऐसे में लोग ज्योतिर्लिंग के दर्शन को जाते हैं. लेकिन किसी कारणवश अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो घबड़ाइए मत. आप इन सभी ज्योतिर्लिंग का दर्शन पटना गया स्थित गांधी मैदान में कर सकते हैं. दरअसल, गांधी मैदान में देश के सभी 12 ज्योतिर्लिंग की प्रदर्शनी लगाई गई है. यहां आप निःशुल्क सभी ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं. अपनी दुख कष्ट भगवान भोले के सामने रख सकते हैं.
जान लें दर्शन की अंतिम तारीख
गया के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बैनर तले 10 दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग अध्यात्मिक दर्शन मेला बुधवार से शुरू हो गई है. यह 28 जुलाई तक लगेगी. सावन माह में इन तीर्थों का दर्शन करना काफी फलदायक माना जाता है. सावन में विशेष रूप से सोमवार को शिव की पूजा की जाती है.
प्रदर्शनी में बताए जाएंगे ज्योतिर्लिंग के महत्व
गया के गांधी मैदान में 12 ज्योतिर्लिंग में सोमनाथ, ओमकारेश्वर, मलिकार्जुन, वैद्यनाथ, महाकालेश्वर, भीमेश्वर, भुवनेश्वर, केदारनाथ, त्रयम्बकेश्वर, विश्वनाथ, रामेश्वर और नागेश्वर का दर्शन कर सकते हैं. यहां भगवान भोले के सभी रूपों की शिवलिंग की प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के आकाश कुमार सिन्हा ने मीडिया में बताया कि बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो विभिन्न कारणों से ज्योतिर्लिंग का दर्शन नहीं कर पाते. ऐसे में उनके लिए गया के गांधी मैदान में 28 जुलाई तक द्वादश ज्योतिर्लिंग अध्यात्मिक दर्शन कर सकते हैं. सभी ज्योतिर्लिंग के दिव्य कर्तव्य और उनके महत्व के बारे में जान सकते हैं.
सावन में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन की क्या है मान्यता, जानने के लिए देखें ये वीडियो
यह भी पढ़ें: SIWAN PROTEST: मणिपुर घटना के खिलाफ AISA ने किया प्रोटेस्ट, CM के पुतले जले, BJP के खिलाफ लगे नारे
Tags: #SawanSpecial #Jyortilinga #JyortilingaInIndia #JyortilingaInGandhiMaidan #GandhiMaidanNews #EventsInGandhiMaidan