चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका पर आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. बताया जा रहा है कि इस बात की उम्मीद है कि मनीष कश्यप को कोर्ट के ओर से कुछ राहत मिल सकती है. बता दें कि मनीष कश्यप पर एनएसए (NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह मामला उस वक्त दर्ज किया गया जब तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित हिंसा के मामले में मनीष द्वारा एक फर्जी वीडियो साझा किया गया. वहीं आज इस मामले में सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें: जानिए किस बात पर जदयू नेता ने बाबा बागेश्वर की तुलना आसाराम से की?
दरअसल, बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप के मामले में लगे एनएसए के तहत हिरासत लेने के मामले में सुप्रीम कोर्ट बिहार सरकार और तमिलनाडु की सरकार को पहले ही नोटिस भेज चुका है. तमिलनाडु सरकार ने जवाब में यह भी कहा है कि प्राथमिकी दर्ज करने का मकसद राजनीतिक नहीं है बल्कि मनीष कश्यप के खिलाफ इसलिए केस दर्ज किए गए हैं क्योंकि यूट्यूबर ने बिहारियों पर हमले का फर्जी वीडियो बनाकर प्रसारित कर लोक व्यवस्था और राष्ट्रीय अखंडता में खलल डाला है.
ये भी पढ़ें: जानिए किस बात पर SC ने पूछा मनीष कश्यप के खिलाफ प्रतिशोध क्यों?
इससे पहले 28 अप्रैल को कोर्ट ने सुनवाई के दौरान तमिलनाडु सरकार से पूछा था कि मनीष पर NSA क्यों लगाया गया है. इस सवाल का जवाब देने के लिए तमिलनाडु सरकार ने जवाब के लिए कोर्ट से कुछ दिनों की मोहलत मांगी थी. आज इस मामले में काउंटर एफिडेविट फाइल करेगी. सुप्रीम कोर्ट में मनीष कश्यप से जुड़े मामले में आज तीन अहम मांगों पर सुनवाई होगी.
टैग्स- #Manish Kashyap News #Supreme Court News #Bihar News