एसडीएम ज्योति मौर्य के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. ज्योति मौर्या इन दिनों चर्चा में है. उन पर उनके पति ने बेवफाई का आरोप लगाया है. वहीं अब उनकी शादी का कार्ड सामने आया है. शादी के कार्ड में ज्योति के पति आलोक मौर्या के नाम के आगे ग्राम पंचायत अधिकारी लिखा हुआ है. अब सवाल ये है आलोक सफाईकर्मी है या ग्राम पंचायत अधिकारी? वहीं अब ज्योति के पिता ने इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
मीडिया खबरों के अनुसार ज्योति के पिता वाराणसी के चिरईगांव के रहने वाले हैं. उन्होंने इस वायरल कार्ड पर कहा कि शादी के वक्त उनलोगों को बताया गया था कि आलोक मौर्य ग्राम पंचायत अधिकारी हैं. लेकिन अब वो कह रहे हैं कि वह चतुर्थ श्रेणी सफाईकर्मी हैं. ज्योति के पिता ने आगे कहा कि जो शादी ही झूठ की बुनियाद पर खड़ी हो उसका अंजाम तो ऐसा ही होगा. वो सब बहुत बड़े धोखेबाज हैं. सिर्फ आलोक ही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार ही झूठा है. बता चलें कि ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की शादी का ये कार्ड साल 2010 का है.
यहां आपको बता दें कि आलोक का आरोप है कि एसडीएम बनने के बाद ज्योति ने उनसे बेवफाई की है. आलोक ने ज्योति को पढ़ने में मदद की जिसके कारण वो PCS अफसर बन पाई. लेकिन पीएससी बनने के बाद ज्योति ने उन्हें धोखा दिया. वहीं अब ये पूरा मामला कोर्ट में है.
यह भी पढ़ें:- DMCH के डॉक्टरों ने DOCTOR’S DAY को इस अनोखे अंदाज में मनाया, आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान
टैग्स- #JyotiMaurya #jyotisdm #jyotisdmviralvideo #jyotisdmkikahani #jyotimauryaweddingcard