- खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
- खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े
आज के दिन हर वर्ष पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. इस दिन देश, दुनिया, समाज व परिवार में बेटियों के महत्व को दर्शाया जाता है. साथ ही यह संदेश दिया जाता है कि लड़कियों को बराबरी और उनके अधिकार मिले. लड़कियों की शिक्षा, अवसर प्रदान करना और परस्पर सहयोग की बात की जाती है. आप भी इस दिन अपने आसपास की लड़कियों चाहे वो आपकी बेटी, आपकी पत्नी, मां, ऑफिस में काम करने वाली महिला व कोई अन्य महिला हों उन्हें प्यार भरे संदेश भेजिए.
International Girl Day Quotes In Hindi
- साहस, बलिदान, दृढ़ संकल्प, प्रतिबद्धता, कठोरता, हृदय, प्रतिभा, साहस सभी लड़कियां इन्हीं चीजों से बनती है.
- दुश्मनों का मुकाबला डट के कर सकती है बेटी
मत बांधों बेड़ियों में ऊंची उड़ान भर सकती है बेटी - बेटी है कुदरत का उपहार
जीने का इसको दो अधिकार
बालिका दिवस की शुभकामनाएं - कैसे खाओगे उनके हाथ की रोटियां
जब पैदा होने ही नहीं दोगे बेटियां - बेटी है स्वर्ग की सीढ़ी
वो पढ़ेंगी तो बनेगी अगली पीढ़ी
क्यों मनाया जाता है International Girl Child?
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बालिका दिवस मनाने की पहली कोशिश एक गैर-सरकारी संगठन ने की थी. इस संगठन ने ‘क्योंकि मैं एक लड़की हूं’ नाम से एक अभियान की शुरुआत कर इस दिन को मनाने की पहल की थी. इसके बाद इसका विस्तार करने के लिए इस संगठन ने कनाडा से संपर्क किया था. कनाडा की सरकार ने 55वें आम सभा में इसका प्रस्ताव रखा. 19 दिसंबर 2011 को अंतत: संयुक्त राष्ट्र ने इस प्रस्ताव को पारित कर दिया और इस दिन को मनाने के लिए 11 अक्टूबर का दिन चुना गया.
- खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
- खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े