शारदीय नवरात्रि (Shaardiya Navratri) चल रहा है. सभी तरफ धूम मच रहा है. लोग मेला में जा रहे हैं. अपने पसंद की पुआ-पकवान खा रहे हैं. वहीं बिहार के सिवान और गोपालगंज के पंडाल ने सभी के होश उड़ा दिए हैं.
[el_shortcode id=”7623″]
बिहार के सिवान में वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर के मॉडल का पंडाल बनाया गया. पट खुलते ही इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई. मिली जानकारी के अनुसार, इस पंडाल को बनाने में करीब 25 लाख खर्च किया गया है. वहीं पश्चिम बंगाल के करीब 15 कारीगर डेढ़ महीने से इस पंडाल को बनाने में जुटे हुए थे.
वहीं बिहार के गोपालगंज जिले में चंद्रयान-3 की थीम पर पंडाल बनाया गया. इसे देखकर लोग हैरान हो गए. गोपालगंज के महाराज दाल में चंद्रयान-3 के मॉडल पर पंडाल बना. इसे देखने बूढ़े बच्चों सभी की भीड़ उमड़ गई.