हिंदू धर्म के अनुसार, शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) एक महत्वपूर्ण पर्व होता है. इस दौरान लोग दुर्गा माता की भक्ति में लीन हो जाते हैं. सभी ओर भक्तिमय माहौल होता है. श्रद्धालु पूजा-पाठ कर के, तपस्या और व्रत कर के माता से मन वांछित फल पाना चाहते हैं. इस बार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हुई है.
शाक्ति के उपासक मानते हैं कि माता मंत्रों उच्चारण से बहुत प्रसिद्ध होती हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे ऐसे मंत्र जिनका उच्चारण इस शारदीय नवरात्रि में जरूर करें. नवरात्रि में नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है. इसलिए हर दिन के लिए एक मंत्र (Navratri Mantra) होता है. यहां आपको मां की उपासना के लिए नौ दिन के लिए नौ अलग मंत्र बताएंगे.
नवरात्रि में पूजा करते समय करें इन 9 मंत्रों का जाप
- ॐ शैलपुत्र्यै नमः
- ॐ ब्रह्मचारिण्यै नमः
- ॐ चंद्रघण्टायै नमः
- ॐ कूष्माण्डायै नमः
- ॐ स्कन्दमात्रै नमः
- ॐ कात्यायन्यै नमः
- ॐ कालरात्र्यै नमः
- ॐ महागौर्ये नम:
- ॐ सिद्धिदात्र्यै नमः
1. ॐ शैलपुत्र्यै नमः
नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री रूप की उपासना की जाती है. इसलिए इस दिन माता के इस रूप का मंत्र उच्चारण करना चाहिए. यह मंत्र है ‘ॐ शैलपुत्र्यै नमः’. साथ ही आप दुर्गासप्तशती और दुर्गा चालीसा का पाठ कर सकते हैं.
2. ॐ ब्रह्मचारिण्यै नमः
वहीं नवारात्रि के दूसरे दिन भी आप दुर्गासप्तशती और दुर्गा चालीसा का पाठ करें. इस दिन माता के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की उपासना की जाती है. इसलिए आप ‘ॐ ब्रह्मचारिण्यै नमः’ का जाप करें.
3. ॐ चंद्रघण्टायै नमः
नवरात्रि के तीसरे दिन दुर्गा माता की चन्द्रघंटा स्वरूप की उपासना की जाती है. कहते हैं नवरात्रि में माता के स्वरूप की तीसरी दिन की पूजा बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस दिन ‘ॐ चंद्रघण्टायै नमः’ का जाप करें.
4. ॐ कूष्माण्डायै नमः
अब बात करते हैं चौथे दिन की. चौथे दिन माता दुर्गा के कुष्मांडा स्वरूप की उपासना की जाती है. इस दिन आप देवी दुर्गा की पूजा के दौरान ‘ॐ कूष्माण्डायै नमः’ का जाप जरूर करें.
5. ॐ स्कन्दमात्रै नमः
वहीं नवरात्रि के 5वें दिन माता मां स्कन्दमाता स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन आप ‘ॐ कात्यायन्यै नमः’ का जाप जरूर करें. इनकी पूजा से बुद्धि व विकास होता है.
6. ॐ कात्यायन्यै नमः
नवरात्रि के 6वें दिन माता कात्यायनी की पूजा की जाती है. देवी कात्यायनी के रूप के लिए ‘ॐ कात्यायन्यै नमः’ का जाप करना जरूरी है. दुर्गा के इस स्वररूप की पूजा करने से अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
7. ॐ कालरात्र्यै नमः
वहीं सातवें दिन मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की उपासना की जाती है. इस दिन ‘ॐ कालरात्र्यै नमः’ मंत्र का जाप करें.
8. ॐ महागौर्ये नम:
नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की उपासना की जाती है. इस दिन ‘ॐ महागौर्ये नम:’ का जाप करें और मन वांछित फल पाएं.
9. ॐ सिद्धिदात्र्यै नमः
नवरात्रि के 9वें दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की उपासना की जाती है. इस दिन ‘ॐ सिद्धिदात्र्यै नमः’ का जाप जरूर से जरूर करें.
नोट: यहां दी गई जानकारी गुगल आधारित जानकारी के आधार पर दी गई है. इस लेख से किसी भी तरह केे फायदे और नुकसान की जिम्मेदारी Ek Bihari News की नहीं है.
टैग्स: #ShardiyaNavratri #Navratri2023 #NavratriPuja #MantraForNavratri