बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी बीते रोज बिहार पहुंची. बिहार के नवादा जिले में वह एक ज्वेलरी शॉप का उद्धाटन करने पहुंची. इस दौरान शिल्पा शेट्टी को देखने केे लिए लोगों की लंबी भीड़ उमड़ गई. अभिनेत्री ने गर्मजोशी से सभी का अभिवादन किया. साथ ही “मैं आयी हूं यूपी-बिहार लूटने” इस गीत पर जमकर डांस किया.
शिल्पा ने कहा, “ मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि मुझे आप लोगों के बीच आने का मौका मिला. पिछले महीने मुझे पटना आने का अवसर मिला था. उस वक्त पटनवासियों से खूब प्यार मिला था. आज नवादा और सीतामढ़ी के लोगों ने बहुत प्यार दिया. मैं बहुत लकी हूं जो आप जैसे लोगों का प्यार मिल रहा है.” शिल्पा ने आगे कहा कि वह बिहार का मशहूर लिट्टी चोखा और मगही पान खाएंगी और साथ ही यहां से सत्तू भी लेकर जाऊंगी.
बता दें, एक महीने पहले शिल्पा बिहार आई थीं. तब वो पटना के अनीसाबाद कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम का उद्धाटन करने आई थीं. शिल्पा ने लोगों से भोजपुरी में संवाद किया था. शिल्पा शेट्टी के कार्यक्रम से दर्शकों में खूब तालियां बजाई थी. वहीं इस बार भी उन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए.
Tags: #ShilpaShettyInPatna #ShilpaShettyInBihar #JewelleryShowroomOpening #LittiChokha #CelebrityInBihar