देश भर में मशहूर श्रावणी मेला 4 जुलाई से शुरू होने वाला है. इसे लेकर लगभग सभी तरह की तैयारियां पूरी हो गई हैं. भागलपुर जिले के सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगाघाट से जल भर कर श्रद्धालु देवघर की ओर प्रस्थान करते हैं. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसलिए इस बार प्रशासनिक स्तर पर कई बैठकें भी हुई हैं. वहीं खास तौर पर इस बात पर जोर दिया गया है कि श्रद्धालुओं का ज्यादा पैसा न लगे. इसके लिए सभी दुकानदारों के साथ बैठक की गई है और सभी के दर तय कर सूची चिपकाने की बात कही गई है.
बच्चे का खाना से लेकर जल के डिब्बे तक, जानें सभी चीजों के तय दाम
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, चीजों के दामों को तय किया गया है. सादा भोजन 65 रुपये, बच्चों का भोजन 40 रुपये, नाश्ता 30 रुपये, चाय 6 व 10 रुपये, पेड़ा 280 रुपये किलो, दही 120 रुपये किलो, लस्सी 20 व 30 रुपये ग्लास, स्थानीय कावंर 150 रुपये, दरभंगिया कावंर 100 रुपये, तारकेश्वरी कावंर 175 रुपये, जल का डब्बा एक लीटर 30 रुपये जोड़ा सहित अन्य चीजों के सामानों के दामों को भी तय किया गया है. इस साल इन्हीं दामों पर सभी दुकानदारों को समान बेचना होगा. अगर कोई दुकानदार तय दाम से ज्यादा पर सामान बेचता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
भीड़ में न हो कि अनहोनी इसलिए CCTV से रखी जाएगी नजर
आपको बता दें कि श्रावण के महीने में भागलपुर का माहौल भक्तिमय हो जाता है. सड़क के किनारे श्रद्धालुओं के लिए दुकान लगाए जाते हैं. धीरे-धीरे बाजार लगना शुरू हो चुका है. वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद रहेगी. साथ ही सीसीटीवी के मदद से भी निगरानी रखी जाएगी. हेल्प डेस्क बनाने की भी योजना है. ऐसे श्रद्धालु जिन्हें किसी प्रकार की मदद चाहिए वो इस हेल्प डेस्क की मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: GAYA: फल्गु नदी के बीच बनेगी भगवान विष्णु की विशाल मूर्ति
Tags: #DeogharNews #BiharTourism #ShravaniMela2023