आज दिवंगत पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moose Wala) की पुण्यतिथि है. आज के ही दिन पिछले साल मानसा के गांव जवारके में गैंगस्टार गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने उनकी गोली मारकर हत्या की थी. आज मूसेवाला की बरसी पर न सिर्फ उनका परिवार बल्कि उनके फैंस भी उन्हें याद कर रहे हैं. ऐसे में श्मशान घाट के पास मूसेवाला केे पोस्टर और दुकानें सजी हुई हैं. गांव में विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं.
बता दें कि सिद्दू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की मां नेे उनकी याद में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने लिखा, “वह दिन खुशी से आया, जब मैंने अपने गर्भ में आपको महसूस किया. 9 महीने बड़े प्यार और इच्छा से आपको पाला और जून में अपनी गोद में बैठाया, कभी नजर से बचाती तो कभी खिलखिलाती. सुंदर दस्तार सजाती, कभी सच्चाई और ईमानदारी का पाठ पढ़ाती, कभी काम की कीमत का ज्ञान सिखाती. झुककर चलना बुरा नहीं है, यह ध्यान में रखकर तुम्हें मंजिल तक पहुंचाती थी. पर मुझे पता न था बेटा तेरा मुकाम तुझे मुझसे दूर कर देगा.”
वहीं पंजाबी गायक के पिता ने उस बुरे वक्त को याद करते हुए कहा कि हत्या गैंगस्टरों का काम नहीं है बल्कि उन लोगों का है जिन्हें मूसेवाला की हत्या से फायदा होता. पंजाबी संगीत उद्योग इसमें शामिल है. गैंगस्टर म्यूजिक इंडस्ट्री के लोगों के साथ मिलकर रंगदारी गैंग चला रहेे हैं. मूसेवाला के पिता ने कहा कि उन्होंने व्यक्तियों कि खिलाफ सबूत दिए लेकिन पुलिस ने जांच को केवल गैंगस्टरों तक सीमित कर दिया है.
यह भी पढ़ेें: आधुनिक और गुणवत्ता से भरपूर है काव्या और वैदिक का रियस एस्टेट प्रोजेक्ट
Tags: #PunjabiSingerSidhuMooseWala #PunjabiSinger #PunjabiMusicIndustry