बिहार के सीवान जिले में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. मृतका के मायके पक्ष वालों ने ससुराल पक्ष वालों के ऊपर हत्या करने और साक्ष्य छुपाने के नियत से शव को जला देने का आरोप लगाया है. घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं. यह घटना सिवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र के कोटवा पटेढ़ा गांव की है. मृतका की पहचान छपरा जिले के मझवलिया गांव के रहने वाले देवा लाल साह की पुत्री पूजा कुमारी के रूप में की गई है.
दरअसल, पूजा कुमारी की शादी करीब 1 साल पूर्व हिंदू रीति रिवाज से शिव कुमार साह के पुत्र राम साह से हुई थी. बताया जा रहा है कि ससुराल पक्ष के द्वारा मृतका के परिजनों को सूचना मिली की आपकी बेटी की तबीयत खराब है, आ कर मिल लीजिए. लेकिन जब परिजन उसके ससुराल पहुंचे तो देखा कि ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं. वहीं शव को श्मशान घाट में जला दिया गया है. घटना सोमवार की रात की है.
परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, पुलिस से लगाई गुहार
वहीं अब मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है. मृतका के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वो पुलिस प्रशासन (Siwan Police) से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. परिजनों ने बताया कि दहेज को लेकर उनकी पुत्री को हमेशा परेशान किया जाता था. परिजनों का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा उनकी बेटी का गला दबाकर हत्या किया गया है. वहीं ससुराल के लोगों के द्वारा उसके शव को श्मशान घाट में जला दिया गया. फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.
पुलिस ने कहा जल्द इंसाफ होगा, जांच जारी है
इस मामले को लेकर महाराजगंज थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि मृतका का शव जलाया जा चुका है. पोस्टमार्टम नहीं होने के कारण यह जानकारी नहीं लग सकी की मृत्यु कैसे हुई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुटी है और जल्द ही खुलासा हो जाएगा कि मृत्यु कैसे हुई है और आरोपियों पर कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरू में विपक्षी दल की बैठक पर बोले सुशील मोदी, कहा- हाशिये पर हैं नीतीश
Tags: #BiharNews #SiwanNews #DowryCaseInBihar #DowryCaseinSiwan