बिहार के सिवान जिले में बाइक लुटेरों का हड़कंप बढ़ता ही जा रहा था. इसी को देखते हुए आज पुलिस ने बाइक लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 4 बाइक चोर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन चोरों से चार चोरी की बाइक और चार मोबाइल को बरामद किया. सिवान पुलिस की इस बहादुरी की जानकारी सदर एसडीपीओ फिरोज आलम ने जीबी नगर तरवारा थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर दी.
एसडीपीओ फिरोज आलम ने एक बिहारी न्यूज को बताया कि गुप्त सूचना लगी की बाइक चोर का एक गिरोह बाइक की चोरी कर सलाहपुर के तरफ आ रहे हैं. जानकारी लगते ही जीबी नगर तरवारा थाना की पुलिस ने सलाहपुर पुल के समीप वाहन जांच शुरू कर दिया. इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार दो-दो युवक वाहन जांच होते हुए देखकर भागने लगे. हालांकि, जीबी नगर की पुलिस ने होशियारी दिखाते हुए चारों बाइक सवार युवक को धर दबोचा. पुलिस ने मौके से चोरी की दो मोटरसाइकिल और 4 मोबाइल को बरामद किया. वहीं एक आरोपी से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अन्य स्थान से चोरी की दो और बाइक बरामद की. यहां आपको बता देें कि गिरफ्तार तीन युवकों पर जीबी नगर और मैरवा थाने में कई कांड दर्ज है.
गिरफ्तार युवकों में जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर गांव के अवध किशोर सिंह का 21 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार, चौकी हसन के छोटेलाल प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार, अहिरनी गांव के बिंदा भारती का 23 वर्षीय पुत्र राजन कुमार और दरौंदा के कोथुआ सारंगपुर गांव के 25 वर्षीय वीरेंद्र प्रसाद का पुत्र रितेश प्रसाद शामिल है. फिलहाल पुलिस ने इस सभी के ऊपर एफआईआर दर्ज की है और इन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें: BREAKING: विपक्ष की एकजुटता बैठक को लेकर बड़ी खबर, नए नाम की हुई घोषणा
Tags: #SiwanNews #SiwanPolice #CrimeNews #CrimeInSiwan