मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा के मामले को लेकर आज बिहार के सिवान जिले में आइसा (AISA) की ओर से प्रोटेस्ट किया गया. आइसा कार्यकर्ताओं ने मणिपुर केे मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान मुख्यमंत्री बिरेन सिंह के पुतले भी जलाए गए.
दरअसल, मणिपुर राज्य कई महीनों से हिंसा के आग में जल रहा है. वहीं बीते रोज मणिपुरी महिला से यौन हिंसा का वीडियो सामने आया. इसके बाद राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों पर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच को लेकर दबाव बनाया. वहीं इस मामले को लेकर भारत के हर कोने से प्रतिरोध की आवाज उठ रही है. आज बिहार के सिवान जिले में आइसा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी इस मामले का प्रतिरोध मार्च किया.
आइसा कार्यकर्ताओं ने मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा. कहा कि जब कुर्सी नहीं सभल रही है तो सीएम बिरेन सिंह को इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. कहा, “भाजपा जहां अपनी ‘डबल इंजन’ की सरकार चलाती है. वहां दंगे, बलात्कार और हत्याएं शासन के तरीके बन जाते हैं. उत्तर-पूर्व में सांप्रदायिक व जातीय तनाव भड़कना भाजपा शासन का एक और लक्षण है.” यहां आपको बता दें कि इस प्रोटेस्ट में आइसा प्रदेश उपाध्यक्ष विकास यादव, आरवाईए जिला सचिव जयशंकर पंडित, सिवान की एपवा जिला उपाध्यक्ष मालती राम शामिल थे.
यह भी पढ़ें: केके पाठक का बड़ा फैसला…. ऐसे कॉलेज जिनके पास नाम मात्र छात्र हैं, रद्द होगा उनका रजिस्ट्रेशन
Tags: #SiwanNews #ManipurNews #BiharNews #AISA #ProtestInSiwan #ManipurCM