सिवान का एक युवक दुबई में फंसा है. वीडियो (Viral Video) बना कर सरकार से भारत वापस बुलाने की गुहार लगा रहा है. युवक सिवान जिला (Siwan District) के दारौंदा थाना क्षेत्र के मछौता गांव का है. युवक का नाम मुकेश यादव है और उसकी उम्र 25 वर्ष है. युवक के पिता का नाम कमलदेव चौधरी है.
दरअसल, मुकेश यादव ने 18 मई को एक एजेंट के माध्यम से दुबई के लिए दिल्ली से फ्लाइट पकड़ा. इस संबंध में युवक के पिता ने बताया कि मुकेश यादव ने दुबई जाने के लिए 18 मई को एक एजेंट के माध्यम से फ्लाइट पकड़ा. इसके लिए युवक ने पिता से 1 लाख रुपया भी लिया था. दुबई में वो शारजाह के एक कंपनी लक्की इंजिनीरिंग में वेल्डिंग का काम कर रहा था.
वायरल वीडियो में युवक ने दिखाया गले का जख्म
युवक का कहना है कि दुबई में उससे 12 घण्टे लगातार काम कराया जा रहा है जबकि एजेंट ने उससे 8 घण्टा काम करने के लिए बोला था. साथ ही उससे जबरदस्ती काम कराया जा रहा है. यही नहीं युवक ने मारपीट का भी आरोप लगाया है. मुकेश ने व्हाट्सएप वॉइस मैसेज से जानकारी दिया कि कंपनी ने उसका पासपोर्ट और वीजा रख लिया है. मुकेश बुखार से पीड़ित है फिर भी उससे 12 घंटा तक जबरदस्ती काम कराया जा रहा है. उसने अपना वीडियो फेसबुक पर डालते हुए बताया कि उसे वेतन भी नही दिया जा रहा है और कंपनी के सुरक्षा गार्ड द्वारा मारपीट भी की गई है. युवक वीडियो में अपने गले पर जख्म का निशान भी दिखाता नजर आ रहा है.
इस घटना के बाद परिजन काफी परेशान हैं. माता मीरा देवी और पिता कमलदेव चौधरी का रो-रो कर बुरा हाल है. पिता ने बताया कि उनका उनके पुत्र के साथ बात नही हुआ है. पिता हार्ट के बीमारी से ग्रसित हैं. माता मीरा देवी ने बताया कि उनकी आज बेटे से बात हुई है. इस बातचीत में मुकेश यादव ने कहा कि किसी भी तरीके से वह अपने देश वापस लौट आना चाहते हैं. मुकेश तीन भाइयों में सबसे छोटा है. दो अन्य भाई दिल्ली रहकर किसी निजी कंपनी में काम करते हैं.
मुकेश ने भारतीय एंबेसी में लगाई थी गुहार
युवक यूनाइटेड अरब अमीरात में स्थानीय पुलिस और भारतीय एंबेसी में भी अपनी गुहार लगा चुका है. लेकिन वहां से उसे सहायता नहीं मिला. वहीं अब इस मामले को लेकर मुकेश यादव के परिजन ने सिवान जिला अधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता को आवेदन दिया है. जिला अधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा कि आवेदन मिला है. विदेश मंत्रालय से संपर्क कर इस युवक को वापस अपने देश बुलाने की कोशिश की जा रही है.
बता दें कि 2 जुलाई को सिवान जिला के रहने वाले अरविंद नामक युवक की सूडान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं अरविंद का साथी विनोद सूडान अभी भी लापता है जिसको लेकर विनोद के भी परिजन काफी परेशान हैं. विनोद के घर वाले सरकार से अपने बेटे को सकुशल वापस अपने देश बुलाने की गुहार लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- शिक्षा मंत्री का एक और कारनामा आया सामने, मनपसंद व्यक्ति को बनाया मदरसा एजुकेशन बोर्ड का अध्यक्ष
टैग्स- #siwannews #biharnews #latetsnews