उत्तरप्रदेश के शहर कुशीनगर (Kushinagar) में बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं. इसी समस्या को देखते हुए ग्रामीणों के बीच समाजसेवी अक्षय पांडेय पहुंचे. मालूम हो कि कुशीनगर (Kushinagar) में पावर कट और लो-वोल्टेज आम बात है. यहां के स्थानीय इस चिलचिलाती गर्मी के दिनों में भी बिना बिजली के जीवन यापन करने को मजबूर है. आखिर वो कर भी क्या सकते हैं.
बढ़ती गर्मी में बिजली के बिना ग्रामीणों का जीना हुआ दुर्लभ
ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों द्वारा मनमाने ढंग से संविदा कर्मियों को बड़े स्तर पर निकाले जाने के कारण नगर में बिजली की समस्या विकराल हो गई है. ग्रामीणों के बीच हालात का जायजा लेने के बाद समाजसेवी अक्षय पांडेय ने कहा कि अधिकारियों की निष्क्रियता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 22 घंटे बिजली देने वाले वादों को झूठला रही है.

अक्षय पांडेय ने दी यूपी सरकार को चेतावनी, जानिए क्या कहा
वहीं समाजसेवी अक्षय पांडेय ने जब मौके पर पहुंच कर विद्युत अपर अभियंता से बातचीत की तो विद्युत विभाग के अधिकारियों ने वादा किया कि जल्द-से-जल्द बिजली संबंधी समस्या का समाधान निकाला जाएगा.
यह भी पढ़ें: नोएडा में मोमोज खाता देखा गया बिहार का मृत युवक
Tags: #UPNews #KushiNagarNews #LatestNews