राजधानी पटना में एक दुर्घटना के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के छात्र प्रकोष्ठ पटना जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार के पिता का निधन हो गया. इस मौके पर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशानुसार छात्र लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष सिमांत मृणाल ने पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की.
साथ ही उन्होंने पार्टी की ओर से पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद व न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. वहीं इस मौके पर छात्र महानगर अध्यक्ष गौतम विरासत, पटना जिला अध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ प्रतियूष आनंद मौजूद थे. बता दें, पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
यह भी पढ़ें: CHAMPARAN HANDI MUTTON: चम्पारण के चौक-चौराहे से बिहार के अनूठे पाक-कला इतिहास में दर्ज होने का अलहदा सफ़र
Tags: #LJPRamvilas #BiharNews #LatestNews