बिहार की राजधानी पटना में 26-27 अप्रैल को विश्वस्तरीय एडमिशन फेयर का आयोजन होने जा रहा है. यह फेयर गांधी मैदान के पास स्थित लेमन ट्री प्रीमियर में सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक होने वाला है. ऐसे छात्र-छात्राएं जो अध्ययन के लिए विकल्प तलाश रहे हैं या शीर्ष भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के साथ जुड़ने केे इच्छुक हैं, उनके लिए यह एडमिशन फेयर महत्वपूर्ण साबित होगा. इस फेयर का आयोजन अफेयर्स (Afairs) के द्वारा किया जा रहा है.
इस एडमिशन फेयर से छात्रों को स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों का पता लगाने का अवसर मिलेगा. वो एमिटी यूनिवर्सिटी (पटना), मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, एसआरएम यूनिवर्सिटी (दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत), मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस, एसआरएम यूनिवर्सिटी (रामपुरम) सहित भारत के प्रमुख विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के यूनिवर्सिटी हेड्स और एडमिश डायरेक्टर्स से सीधे बातचीत कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: बिहार में अब 4 साल में होगा ग्रेजुएशन
उच्च शिक्षा के विभिन्न पहलों को समझने में मिलेगी मदद
प्रवेश प्रक्रिया और पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान करने के अलावा इस मेले में उच्च शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विशेष सत्र भी आयोजित होंगे. इसमें करियर मार्गदर्शन, कौशल विकास और उच्च शिक्षा में नवीनतम रुझान शामिल हैं. इस दौरान छात्र और उनके माता-पिता क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ सीधे बातचीत भी कर सकेंगे.
यहां आपको बता देें कि कोविड-19 ने विश्व स्तर पर शिक्षा क्षेत्र को बहुत हद तक बाधित कर दिया है. ऐसे में अफेयर्स ने एक ऐसा मंच प्रदान करने के लिए कदम बढ़ाया है, जो छात्रों को पूरे भारत के 30 से अधिक प्रमुख विश्विद्यालयों और कॉलेजों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करेगा.
यह भी पढ़ें: बेरोजगारी से हैं परेशान? देखें ये न्यूज
क्या है अफेयर्स जो करा रहा है पटना में एडमिशन फेयर?
अफेयर्स एक ऐसी संस्था है जो 25 से अधिक वर्षों से ऐसे शिक्षा मेले का आयोजन करता आ रहा है. इसकी अनुभवी शिक्षा सलाहकार की टीम छात्रों और अभिभावकों को उच्च शिक्षा के बारे में सही निर्णय लेने में मदद करती है. अफेयर्स इंजीनियरिंग, प्रबंधन, आईटी, चिकित्सा आदि क्षेत्रों एडमिशन फेयर का आयोजन करता है.
टैग्स- #Patna Admission Fair #Afairs #Patna News #Higher Education