बिहार में डीएमसीएच के नेत्रबैंक के माध्यम से कॉर्निया ट्रांसप्लांटेशन कराया गया. करीब दो घंटे तक चली सर्जरी में डॉक्टरों को सफलता प्राप्त हुई. डीएमसीएच में दो मरीजों का ट्रांसप्लांट हुआ.
मरीजों के ऑपरेशन के करीब एक बाद उनकी पट्टी खोली गई. इसके बाद रोशनी की जांच की गई. गुल्लोवाड़ा इमलीघाट मशरफ बाजार, दरभंगा निवासी 76 वर्षीय उद्योगपति बद्री प्रसाद मनसारिया के निधन के बाद उनकी दोनों आंखें नेत्रदान के लिए इस्तेमाल की गई.
DMCH के डॉक्टर ने बताया कि नेत्रदान करने का सही वक्त
बता दें, जिन मरीजों का ट्रांसप्लांट हुआ है उनमें बिरौल अकबरपुर के मोहन पासवान और मधुबनी के सकरी मोहन बकिया निवासी अनीजा खातून शामिल थे. इस तरह अब इनके जीवन में रोशनी आ गई. यह कॉर्निया ट्रांसप्लांटेशन 4 ग्रेड पर निर्भर करता है. डीएमसीएच के एक डॉक्टर का कहना है कि नेत्रदान मौत के करीब 4-6 घंटे तक किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: SHRAVANI MELA 2023: देवघर में नहीं लगेंगे ज्यादा पैसे, सरकार ने तय किया दाम, यहां देखें पूरी लिस्ट
Tags: #DarbhangaNews #DMCH #HospitalsInBihar