जदयू नेता और पूर्व प्रवक्ता सुहेली मेहता ने बड़ा फैसला लिया है. सुहेली मेहता ने जदयू छोड़ दिया. उन्होंने पार्टी छोड़ते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सुहेली मेहता का इस तरह इस्तीफा देना जनता दल यूनाइटेड के लिए बड़ा झटका है. सुहेली मेहता ने कहा कि वह अपने आत्म-सम्मान से समझौता कभी नहीं कर सकती. उन्होंने बताया कि पार्टियों की नीति से परेशान होकर उन्होंने ऐसा फैसला लिया है.
नीतीश की नई शिक्षा नियमावली को सुहेली ने बताया धोखा
नीतीश सरकार की नई शिक्षक नियमावली पर हमला बोलते हुए सुहेली मेहता ने कहा कि बिहार केे शिक्षकों के साथ धोखा हो रहा है. वहीं नीतीश कुमार की शराबबंदी पर भी वह लगातार सवाल उठा रही थी. इससे इतना तो साफ है कि जदयू से उनका मन भर गया. अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि जदयू छोड़ने के बाद वह किस पार्टी में जाएंगी.
बता दें कुछ महीनेे पहले सुहेली महता को जदयू प्रवक्ता के पद से हठा दिया गया था, जिसके वजह से सुहेली मेहता काफी नाराज चल रही थी. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की ओर से सुहेली महता को उनके पद से हटाया गया था. वहीं आज सुहेली मेहता ने अब पार्टी से इस्तीफा दे दिया. पार्टी से इस्तीफा देने के बाद सुहेली मेहता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी में शर्तों के साथ काम करने को बोला जा रहा था. उन्होंने कहा कि वह शर्तों पर काम करने वाली महिला नहीं हैं.
जदयू में महिलाओं की कोई इज्जत नहीं: सुहेली मेहता
सुहेली मेहता ने कहा कि जदयू में महिलाओं की अब कोई इज्जत नहीं है. जदयू के लिए महिला सशक्तिकरण अब महज दिखावा हो गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में अब शराबबंदी भी फेल है. शिक्षक नियुक्ति के नाम पर बिहार के शिक्षकों के साथ धोका हो रहा है. आने वाले समय में जदयू का दामन और भी कई लोग छोड़ेंगे. सुहेली ने कहा कि वह आत्मसम्मान के साथ समझौता नहीं कर सकती. इसलिए जदयू छोड़ा. जदयू अब एक गैंग की पार्टी बनकर रह गई है.
यह भी पढ़ें: यूट्यूबर मनीष कश्यप केस पर आज SC में सुनवाई
टैग्स: #JDU #Suheli Mehta #Nitish Kumar