बिहार के सुपौल जिले के जदिया थाना इलाके से भाई-बहन के रिश्ते को अपमानित करने वाली खबर सामने आ रही हैै. यह घटना जदिया थाना क्षेत्र के मोगलाघाट नंदना की है. एक भाई ने अनपी बहन का फर्जी सोशल इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाकर उस पर अश्लील पोस्ट कर दिया.
साथ ही लड़की के साथ उसके पति का फोटो इंस्टाग्राम के प्रोफाइल पर लगा दिया. यही नहीं भाई ने बहन के घर का मोबाइल नंबर भी पोस्ट के साथ वायरल कर दिया. बता दें, यह शख्स लड़की का चचेरा भाई था. लड़की के पिता ने आरोपी लड़के को मोबाइल सहित पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी युवक राहुल कुमार को जेल भेज दिया है.
इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो देख रिश्तेदारों ने पीड़िता के घर वालों को बताया
इंस्टग्राम पर जब पोस्ट वायरल होने लगी तो लड़की के रिश्तेदारों ने उसके पिता को फोन कर सारी बातें बताईं. इसके बाद पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी से इस बारे में पूछताछ की. पूछताछ में लड़की ने ऐसे किसी भी अकाउंट बनाने या उस पर पोस्ट डालने से इंकार किया. इसके बाद लड़की के परिजनों ने स्थानीय स्तर पर इसकी खोजबीन शुरू की.
आरोपी पीड़िता के पिता के साथ करने लगा मारपीट
पीड़िता के पिता ने बताया कि जब वह राहुल (आरोपी) से इस बारे में जानकारी लेने पहुंचे तो वो उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा. वहीं स्थानीय लोगों ने जब राहुल का मोबाइल खंगाला तो पूरी घटना सामने आ गई. इसके बाद मोबाइल सहित आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: YOGI IN NOIDA: जबरन धर्मांतरण पर बोले CM योगी, कहा- ऑनलाइन गेम के जरिए धर्मांतरण का मामला बढ़ रहा है
Tags: #SupaulNews #BiharLatestNews #LatestNews