मानसून अच्छी तरह से बिहार में आ चुका है. भारी बारिश के कारण बिहार के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. बिहार का कोसी नदी अपने उफान पर है. सुपौल जिला का कई क्षेत्र जलजमाव के कारण प्रभावित है. जगह-जगह पानी लगे हुए हैं. कई घर डूब गए हैं.
बता दें लगातार बारिश होने के कारण सुपौल में चारों तरफ पानी भर गया है. कई घर डूब गए हैं. खेतों में भी पानी भर गया है. खेतों में पानी इस कदर भर गया है मानो कोई नदी हो.
यही नहीं बारिश के कारण बिहार के अन्य जिला से भी लोगों के परेशान होने की खबरें आ रही है. दरभंगा, मधुबनी अररिया, पूर्णिया, फारबिसगंज आदि जिलों में नदी का पानी उफान मारने लगा है और कई क्षेत्रों में पानी घुस गया है. अभी बीते दिनों की ही बात है, दरभंगा जलमग्न हो गया था. जलजमाव के कारण फैली बीमारियों से कई लोग ग्रसित हो गए हैं. डीएमसीएच में मरीजों की भीड़ लग गई है.
यह भी पढ़ें:- क्या SDM JYOTI MAURYA को उनके पद से हटाया दिया गया है?
टैग्स- #biharnews #darbhanganews #supaulnews #monsooninbihar