मां बनना सभी के लिए एक बेहद खूबसूरत पल होता है. लेकिन स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के लिए प्रेग्नेंसी ट्रोल होने की वजह बन गई है. दरअसल, स्वरा भास्कर ने शादी केे 3 महीने बाद ही प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया. अभिनेत्री के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. लोगों ने उन्हें भला-बुरा कहा. कुछ लोगों का यहां तक कहना है कि पहले बच्चा फिर शादी अब ये बॉलीवुड का ट्रेंड बन गया है.
स्वरा का बेबी बंप देख कर फैंस हुए हैरान, कहा- प्रेग्नेंट हो गई तो हड़बड़ी में की शादी
मालूम हो कि स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने इस साल फरवरी में समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद से शादी की. यह शादी आनन-फानन में हुई थी. शादी के बाद सुगबुगाहट हो रही थी कि अभिनेत्री प्रेग्नेंट हैं.

वहीं तीन महीने बाद स्वरा ने अपनी प्रेग्नेंसी (Swara Bhaskar Pregnancy) का ऐलान कर दिया. स्वरा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी डाली हैं. इन तस्वीरों में उनका बेबी बंप साफ दिख रहा है. इतना बड़ा बेबी बंप देखने के बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह तकरीबन 4-5 महीने की प्रग्नेंसी है.
एक ट्रोलर ने स्वरा भास्कर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “ये तो बॉलीवुड का नया ट्रेंड बन गया है. पहले बच्चा फिर शादी.” एक और यूजर ने लिखा, “तो शादी करने की ये वजह थी.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ निकाह हुआ ही था तभी लगा था कुछ गड़बड़ है.”

हालांकि, कुछ यूजर्स हैं जो स्वरा को सपोर्ट कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने लिखा, “ आम लोगों को इस तरह कमेंट में परर्सनल होते देख हंसी आ रही है. आपकी बीवी थोड़ी प्रेग्नेंट हो गई, चिल्ल ब्रो. उनकी जिंदगी है, उनकी मर्जी, उनका बच्चा और उनकी शादी. जनता से पूछ के शादी/बच्चे करेंगे क्या सेलेब?”
श्रीदेवी, आलिया… सभी शादी के पहले मां बनीं थीं
बता दें, ये पहली बार नहीं कि कोई सेलेब शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई हो. स्वरा से पहले भी इस लिस्ट में कई लोग हैं. श्रीदेवी भी बोनी कपूर से शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. हालांकि, उन्होंने कभी भी इस बात को छुपाया नहीं. वहीं अभी की अभिनेत्री में आलिया भट्ट, दीया मिर्जा, महिमा चौधरी जैसी कई एक्ट्रेस हैं जो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं.
यह भी पढ़ें: फिल्म जरा हटके जरा बचके के मेकर्स ने कही ये बात, जानकर हो जाएंगे हैरान
Tags: #SwaraBhaskar #SwaraBhaskarPregnancy #BollywoodTrend #BabyBeforeMarriage #SrideviNews #AliaBhattPregnancy #SwaraShadiphoto