भारत में गुरु-शिष्य की परंपरा काफी समय से चली आ रही है. हमारे धर्म ग्रंथों में भी गुरु और शिष्य परंपरा का जिक्र है. वहीं भारत में हर साल 5 सितंबर को भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस दिन सभी स्कूलों में छात्र-छात्राएं अपने शिक्षक को सम्मान देते हैं और उनका दिन खास बनाने की कोशिश करते हैं. ऐसे मौके पर आप भी अपने शिक्षक को भेजे यह प्रेरणादायक कोट्स और उनका दिन यादगार बनाएं.
“आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं
आपने हमेशा मुझे
सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है”
Happy Teacher’s Day!
“अक्षर-अक्षर हमें सिखाते
शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते”
Happy Teacher’s Day
“शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार…”
Happy Teacher’s Day
“गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु
गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म,
तस्मै श्री गुरुवे नमः”
Happy Teacher’s Day
कौन थे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन?
डॉ राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को मद्रास (मौजूदा चेन्नई) से चालीस किलोमीटर दूर तमिलनाडु में आंध्रप्रदेश से सटी सीमा के समीप तिरुतन्नी में हुआ था. उनके पिता का नाम श्री वीर सामैय्या था. 21 साल की उम्र में उन्होंने एथिक्स ऑफ वेदांत पर अपनी थीसिस लिखी थी जो साल 1908 में प्रकाशित हुई थी. साल 1962 में सर्वपल्ली राधाकृष्णन को देश का राष्ट्रपति चुना गया.
यह भी पढ़ें: G-20 SUMMIT 2023: क्या है ये सम्मेलन, कहां होगा, क्या बंद रहेगा….जानिए सबकुछ
Tags: #Teachersday #FormerPresidentBirthday #Teachersdayspecial #sarvepalliradhakrishnan #Tecahersdayquotes