तीज पर्व (Teej Puja) को लेकर बिहार का बाजार सज गया है. जैसे जैसे पर्व नजदीक आ रहा है बाजार में साड़ी, चूड़ी और पूजा की सामग्री की बढ़त देखी जा रही है. तीज शादीशुदा महिलाओं का पर्व है. ऐसे में जानते हैं कि इस साल तीज किस दिन मनाया जा रहा है और साथ ही तीज मनाने का शुभ मुहूर्त (Teej 2023 Shubh Muhurat). साथ ही हम आपको बताएंगे तीज पूजा की विधि (Teej Puja Vidhi).
बता दें, इस साल तीज 18 सितंबर को मनाया जा रहा है. यह पर्व भाद्र मास शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इसमें विशेष रूप से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. यह व्रत सुहागिन महिलाएं करती हैं. साथ ही कुछ जगहों पर इसे कुंवारी स्त्रियां भी रखती हैं. इस व्रत की सबसे कठिन बात यह है कि इसे निराहार और निर्जला रखना पड़ता है.
Teej 2023 Shubh Muhurat: 17 या 18 को रखें व्रत?
तीज व्रत को तृतीय नक्षत्र का प्रवेश 17 सितंबर को मिथिला पंचांग अनुसार 9:40 सुबह को हो जाएगा. यह अगले 18 सितंबर को दिन के 10:36 तक रहेगा. हिंदू धर्मशास्त्र के मुताबिक उदया तिथि होने के कारण इस बार तीज का व्रत 18 सितंबर को मनाया जाएगा.
इस व्रत में पूजा करने के लिए भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति बनाएं. फिर वस्त्र, फूल, पान, पान-सुपारी, चंदन, मिठाई, बेलपत्र, अक्षत सहित अन्य पूजन सामग्री लें. इसको लेकर भगवान शिव और माता गौरी की पूजा-अर्चना करें. कहा जाता है ऐसा करने से लाभ मिलता है.
यह भी पढ़ें: JANMASTHAMI 2023: जानें जन्माष्टमी मनाने का डेट और पूजा की विधि
Tags: #Teej2023ShubhMuhurat #Teej2023 #TeejPujaVidhi