तीज का व्रत (Teej 2023) आने वाला है. हिंदू महिलाओं के लिए यह व्रत उनके सुहाग से जुड़ा है. इस दिन विवाहित महिलाएं व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की दुआ करती है. तीज के माहौल में महिलाएं श्रृंगार करती हैं, पूजा-पाठ करती हैं और सज-धज कर भक्ति गीत व तीज के गीत गाती और सुनती हैं. ऐसे में हम आज आपको बताएंगे एक ऐसा भोजुपरी गीत (Teej Bhojpuri Songs) जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
Teej Special Bhojpuri Song: ‘धनिया तीज कइले बाड़ी’ को दर्शक कर रहे हैं पसंद
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री (Bhojpuri Music Industry) के पास हर पर्व त्योहार के लिए गाने हैं. इस तरह भोजपुरी में तीज के लिए भी गाने हैं. वहीं भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के वायरल स्टार में से एक राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) ने तीज स्पेशल (Teej Special) नया गाना ‘धनिया तीज कइले बाड़ी’ रिलीज कर दिया है. इसे महिलाएं खूब पसंद कर रही हैं.
‘धनिया तीज कइले बाड़ी’ गाने में आखिर क्या है?
इस गाने में तीज पर्व का महत्व दिखाया गया है. राकेश मिश्रा ने यह भी दिखाया कि किस तरह जब पत्नियां अपने पति के लिए तीज का व्रत (Teej Ka Vrat) रखती हैं तो उनके पतियों को उनकी चिंता होती है. आप चाहें तो इस गाने को उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर सुन सकते हैं. बता दें, इस गाने ने अबतक लाखों व्यूज बटोर लिए हैं. राकेश मिश्रा का यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है.