तेजस्वी ने ठुकराया बाबा बागेश्वर का आमंत्रण, कहा- जहां जनता का भला होता है, वहीं जाते हैं

पटना के नौबतपुर स्थित तरेत में बाबा बागेश्वर उर्फ संत धीरेंद्र शास्त्री के दरबार का आज तीसरा दिन है. बाबा बागेश्वर एक के बाद एक भक्तों की पर्चियां निकाल रहे हैं और उनकी समस्या का समाधान कर रहे हैं. इस दरबार के बाद बाबा बागेश्वर ने हनुमंत पाठ का शुभारंभ किया. वहीं संत धीरेंद्र के कार्यक्रम में आज उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के शामिल होने की चर्चा हो रही थी. लेकिन तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि वह धीरेंंद्र शास्त्री की कथा सुनने नहीं जा रहे हैं. तेजस्वी ने कहा है कि जहां जनता का भला होता है, वो वहीं जाते हैं. 

यह भी पढ़ें: मां को मां रहने दें मशीन न बनाएं, आइए इस दिन संकल्प लें कि मां खुश रहे 

तेजस्वी ने कहा सिर्फ वहीं जाते हैं जहां जनता की भलाई की बात हो

तेजस्वी ने कहा कि उनके यहां बहुत निमंत्रण आता है. लेकिन वो सिर्फ वहीं जाते हैं जहां जनता की भलाई की बात होती है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वो बाबा धीरेेंद्र शास्त्री से नहीं मिलेंगे. उन्होंने संत धीरेंद्र के आमंत्रण को स्वीकार नहीं किया है. तेजस्वी ने इस कथा में शामिल होने की बात से इंकार किया है. 

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने यह दावा किया था कि धीरेंद्र शास्त्री ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने की इच्छा जताई है. यही नहीं राजद नेता का कहना है कि बाबा बागेश्वर ने लालू और तेजस्वी के लिए आमंत्रण भी भेजा था. साथ ही बाबा के निर्देश पर आयोजन समिति के लोग राबड़ी आवास आए थे और तेजस्वी यादव को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया था. 

राजद नेता कहा था कि पार्टी नेता सभी धर्मों, धर्मगुरुओं और धर्मग्रंथों का सम्मान करते हैं. महागठबंधन भी सरकार सभी धर्मों और धर्मगुरुओं का सम्मान करती है. इसलिए बाबा बागेश्वर ने बुलाया है तो लालू यादव और तेजस्वी यादव इस कार्यक्रम में जाने का विचार करेंगे. लेकिन अब तेजस्वी यादव मीडिया के सामने आकर इस तरह की बातों पर पूर्णविराम लगा चुके हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि वो धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने नहीं जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: Apara Ekadashi 2023: विष्णु के भक्त जरूर रखें यह व्रत 

बाबा के दरबार मेें दिखी काफी भीड़

बता दें कि रविवार को संत धीरेंद्र के कार्यक्रम में भारी भीड़ के कारण करीब दर्जन से ऊपर लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद हनुमंत कथा को समाप्त करते हुए बाबा बागेश्वर ने दिव्य दरबार को स्थगित करने की बात कही थी और लोगों से अपील की थी कि वे उनके कार्यक्रम में न आएं. बाबा ने लोगों से घर बैठकर टीवी और मोबाइल पर उनका कार्यक्रम देखने की अपील की. वहीं आज सोमवार को भी बाबा का दरबार लगा. 

यह भी पढ़ें: पटना HC के जज अभिषेक रेड्डी को राज्यपाल ने दिलाई शपथ 

टैग्स- #BabaBageshwar #TejashwiYadav #TejashwiYadavonBabaBageshwar