भाजपा के हंगामा पर आया तेजश्वी का बयान, कहा- BJP को जनता की फिक्र नहीं, बस हंगामा खड़ा करना है

बिहार विधानमंडल मानसून सत्र के दौरान दोनों ही सदनों में राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने जोरदार हंगामा किया. विपक्षी नेता विजय कुमार सिन्हा की अगुवाई में तेजस्वी से इस्तीफे की मांग की गई. साथ ही विधान परिषद् के अंदर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता विरोधी दल सम्राट चौधरी ने शिक्षकों की गिरफ्तारी और बहाली को लेकर जमकर हंगामा मचाया. इसके बाद सदन की कार्यवाही कल के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं अब इसे लेकर उप मुख्यमंत्री तेजश्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा के लोगों को बिहार के विकास और बिहार की जनता की कोई चिंता नहीं है. सदन की कार्यवाही को चलने दिया जाना चाहिए था लेकिन इन लोगों ने टेबल और कुर्सियां पटकी और सदन को चलने तक नहीं दिया.

तेजस्वी ने कहा कि भाजपा वाले को जनता के मुद्दे से कोई मतलब नहीं है. इनका मकसद सिर्फ हंगामा खड़ा करना और सदन को नहीं चलने देना है. इनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है जिस पर बोले. तेजश्वी ने कहा शिक्षकों की जहां तक बात है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले को खुद देख रहे हैं. जो भी शिक्षक नेता है उनकों बुलाकर खुद सीएम नीतीश कुमार बात करेंगे. जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिनके पास किसानों और पहलवानों से मिलने की भी फुर्सत नहीं है. लेकिन बिहार में माहौल अलग है शिक्षकों को बुलाकर उनकी राय ली जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इन शिक्षकों से मिलेंगे.

भाजपा को 2024 का डर है: तेजश्वी यादव

तेजश्वी ने आगे कहा कि हमारी सरकार लगातार लोगों को रोजगार दे रही है. अब जल्द ही हेल्थ डिपार्टमेंट में हेल्ड कैडर लाने जा रही हैं. इन सभी बातों से तो भाजपा को कोई लेना देना ही नहीं है. जिस दिन सरकार बनी थी तब 8 अगस्त को ही हमने कहा था कि अब सरकारी जांच एजेसिंयों का दुरुपयोग करना भाजपा शुरू करेगी. हम पर भी कार्रवाई करेगी क्योंकि भाजपा को 2024 का डर है.

तेजश्वी में कहा मंत्री बनने के बाद नहीं हैं कोई आरोप

तेजश्वी ने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक से भाजपा के लोग इतने घबराए हुए हैं उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि वे क्या करें? भाजपा अब जाने वाली है. यह जनता की मांग भी है. तेजस्वी ने कहा कि हम निशाने पर कब नहीं थे. किस बात के लिए एफआईआर (FIR) की बात ये लोग करते हैं. 9 नवंबर 1989 में तो मेरा जन्म ही हुआ था. 2004 में मेरी क्या उम्र होगी जब का यह मामला है.

तेजश्वी ने कहा कि 2015 में हम बिहार के उपमुख्यमंत्री बने थे. एक साल भी नहीं हुआ कौन सा अपराध कर दिया हमने कि भाजपा वाले भ्रष्टाचारी कहने लगे. लैंड फ़ॉर जॉब केस पुराना मामला है. मेरे मंत्री बनने के बाद कोई मामला मुझ पर नहीं है.

यह भी पढ़ें:- बिहार विधानसभा: तेजश्वी के इस्तीफे को लेकर BJP का हंगामा, सदन की कार्यवाही हुई स्थगित

टैग्स- #biharnews #patnanews #tejashwiyadavnews #cmnitish