वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव की तबियत अचानक से बिगड़ गई है. सीने में तेज दर्द होने की वजह से उन्हें पटना के मेडिवर्सल हॉस्पिटल ले जाया गया है. डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. इससे पहले तेज प्रताप विभागीय बैठक में शामिल हुए थे.
तेज प्रताप यादव की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें कंकड़बाग स्थित के मेडिवर्सल अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती होने के बाद से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैरने लगी. उनके प्रशंसक चिंता में आ गए.
दरअसल, कल पटना के अरण्य भवन स्थित, सभागार में बिहार राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण की तृतीय बैठक हुई थी. इसकी अध्यक्षता तेज प्रताप यादव ने की थी. बैठक में एन विजयलक्ष्मी प्रधान सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग पी एवं वन पर्यावरण एवम जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव बंदना प्रेयसी के साथ-साथ विभाग के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: BHOJPURI FILM: दुश्मन से दोस्त बनें खेसारी-पवन सिंह, जानिए कारण
Tags: #TejPratapYadav #TejPratapInHospital #PatnaNews #SocialMediaNews #KankarbaghNews #MediversalHospitalNews