राजधानी पटना कला के क्षेत्र में खूब आगे बढ़ रहा है. माता-पिता बढ़चढ़ कर अपने बच्चों का दाखिला कला से जुड़े इंस्टीट्यूट में करा रहे ताकि उनमें कला की समझ पैदा हो सके. इसी उद्देश्य को पटना का एस.ए फाउंडेशन (S A Foundation) पूरा कर रहा है. बता दें, बीते शाम को एस. ए फाउंडेशन ने राजधानी स्थित पाटलिपुत्र मेन फील्ड में फन वर्ल्ड फेयर (Fun World Fare) में एक म्यूजिकल समारोह का आयोजन किया गया.
3V Dance Era ने दिया बेहतरीन प्रदर्शन
इस कार्यक्रम में बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों से डांसर्स, रैपर्स, सिंगर्स और शायर शामिल हुए. वहीं 3V Dance Era के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिया. इस डांस परफॉर्मेंस को देखन के बाद दर्शकों ने खूब तालियां बजाई. बता दें, 3V Dance Era पटना का एक डांस क्लास है जहां बच्चों को डांस सिखाया जाता है. साथ ही कई कार्यक्रम का आयोजन होता है जिससे बच्चों मेें कला को लेकर जागरुकता बढ़े.

बिहार के युवा में टैलेंट को निखारने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रम महत्वपूर्ण
बिहार के युवा टैलेंट को निखारने के उद्देश्य से इस म्यूजिकल शाम का आयोजन किया गया. इस मौके पर एस.ए फाउंडेशन (SA Foundation) के डायरेक्टर आनंद सिंह, 3V Dance Era के सीईओ विजय राज, सविता राज, फन वर्ल्ड फेयर (Fun World Fare) के ओनर शेख तमन्ना हुसैन आदि मौजूद थे. वहीं इस प्रोग्राम को रैपर सुजान्त ने होस्ट किया.
यह भी पढ़ें: GOPALGANJ NEWS: गोपालगंज में जल्द ही शुरू होने वाला है गैस पाइपलाइन
Tags: #biharnews #BiharLatestNews #PatnaNews #3VDanceEra #Danceclassinpatna #FunWorldFare #MusicalEveningInPatna #SAFoundation #PatliputraMainField