CM ने की अतीक और अशरफ हत्याकांड की निंदा, कहा- बिहार में अपराधियों को पूरी सुरक्षा दी जाती है

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या होने के बाद पूरे देश का माहौल गरम है. वहीं इस मामले को लेकर बिहार की राजनीति में हलचल दिखाई दे रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस कस्टडी में अतीक और उसके भाई की हत्या को काफी दु:खद बताया. उन्होंने कहा कि दोनों भाइयों की हत्या एक दर्दनाक घटना है, यूपी सरकार को इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए. उन्होंनेे कहा कि किसी अपराधी का ऐसा अंत नहीं होना चाहिए.  

एक समारोह में आए मुख्यमंत्री से जब मीडिया ने डॉन ब्रदर्स की हत्या पर सवाल किया तो उन्होंने इसी दर्दनाक घटना बताया. मुख्यमंत्री ने यहां तक कह दिया कि देश-दुनिया में ऐसी घटना कहीं भी नहीं हुई थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को इलाज के लिए ले जाया जा रहा हो और भीड़ में से निकलकर को उसकी हत्या कर दे, यह बहुत दु:खद है. उन्होंनेे कहा कि सजा होती तो कोई और बात होती. पड़ोसी राज्य की सरकार पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में अगर कोई अपराधी जेल से बाहर इलाज या पेशी के लिए जाता है तो उसके साथ पूरी सुरक्षा होती है. ऐसे में यूपी की सरकार को सोचना चाहिए कि वहां इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए.

अतीक-अशरफ हत्या

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि किसी को सजा देने का यह कौन सा तरीका है. किसी को फांसी या मौत की सजा देना कोर्ट का काम होता है लेकिन किसी को सजा हो जाए और इस तरह मार दिया जाए, यह कभी नहीं होना चाहिए. सभी चीजों के लिए संविधान और कानून बना हुआ है. इस दौरान सीएम नीतीश ने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि अब तो सब चीजों पर कब्जा कर लिया है, तो क्या कीजिएगा.

इसे भी पढ़े – UP: बिरयानी में नहीं मिला लेग पीस तो पुलिस ने दुकानदार को पीटा, वायरल हुआ वीडियो

बता दें कि यूपी के प्रयागराज में शनिवार की देर रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई. जब अतीक और अशरफ पर हमला हुआ, उन्हें पुलिस वाले और मीडियाकर्मी घेरे हुए थे. बताया जा रहा है कि जैसे ही गोलियां चली, वहां मौजूद सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. हमलावरों ने अतीक पर ताबड़तोड़ आठ गोलियां चलाईं और अशरफ पर कुल छह गोलियां. अशरफ की तुरंत मौत हो गई थी, जबकि अतीक की सांसे चल रहीं थीं पर जब तक डॉक्टर आकर चेकअप करते तब तक उसकी भी मौत हो गई. 

टैग्स- #donbrothers #uppolice #atiqashrafmurder #viralvideo