फिल्म Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani आज थिएटर में हुई रिलीज, आलिया-रणवीर की जोड़ी देख पागल हुए फैंस

शुक्रवार आते ही सभी का इंतजार खत्म हो जाता है और थिएटर में एक नई फिल्म लग जाती है.  वहीं इस शुक्रवार को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हुई है. ये फिल्म बेहद खास मानी जा रही है. इसलिए भी क्योंकि इस मूवी के जरिए करण जौहर ने 7 साल बाद डायरेक्शन मेें वापसी की है. इस फिल्म का दर्शकों को इसलिए भी बेसब्री से इंतजार था क्योंकि इस फिल्म में जहां एक तरफ आलिया-रणवीर जैसी जोड़ी एक साथ है वहीं दूसरी ओर धर्मेंद्र-शबाना-जया जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं. इस लिहाज़ से इस फिल्म से उम्मीदें भी बहुत की जा रही है. 

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: जानिए, क्या है कहानी  

कहानी दिल्ली में बसे दो ऐसे लड़के-लड़की की है, जिनका आपस में कुछ भी मैच नहीं करता और ये दो लोग हैं रॉकी रंधावा (Ranveer Singh) और रानी चटर्जी (Alia Bhatt). रॉकी शहर के सबसे बड़े मिठाई वाले खानदान का वारिस होता है और पढ़ने-लिखने से उसका कोई नाता नहीं होता. रॉकी की फैमिली पंजाबी है. वहीं दूसरी तरफ रानी पढ़े-लिखे बंगाली परिवार से आती हैं. रानी खुद एक न्यूज एंकर हैं.

रॉकी और रानी जिनका आपस में कोई मैच नहीं है उन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है. अब इनकी मुश्किलें होती हैं कि ये अपने परिवार वालों को इस बेमेल रिश्ते के लिए कैसे मनाएं. इस तरह दोनों ने तय किया कि वो शादी से पहले एक दूसरे के घर में जाकर रहेंगे. इस तरह रॉकी रानी के बंगाली परिवार के साथ रहने चला जाता है. वहीं रानी रॉकी के पंजाबी फैमली के पास चली जाती हैं. अब इनका असली स्ट्रगल शुरू होता है. 

कैसी होगी फिल्म की कमाई? 

फैंस ने इस फिल्म का टिकट पहले से ही बुक करना शुरू कर दिया था. वहीं फिल्म कैसा बिजनेस करती है आने वाले 3-4 दिनों में इसका खुलासा हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर-आलिया की मूवी पहले दिन 8-10 करोड़ कमा सकती है. लेकिन आखिरी रिजल्ट तो अगले 2-3 दिन के कलेक्शन से ही पता चलेगा. 

यह भी पढ़ें: SATYAPREM KI KATHA TWITTER REVIEW: कियारा और कार्तिक की जोड़ी को लेकर फैंस ने लिखी येे बातें

Tags: #RockyRanikipremKahani #RanveerSinghMovie #AliaBhattMovie #JayaBachhanFilm #DharmendraFilm