फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story Film) भले ही विवादों में घिर गई हो लेकिन अब रिलीज होने के बाद यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. यह फिल्म टिकट काउंटर पर जमकर कलेक्शन कर रही है. पहले विकेंड में धमाल मचाने के बाद अब दूसरे वीकेंड पर भी द केरला स्टोरी ने अच्छी कमाई की है. वहीं फिल्म की अभिनेत्री अदा शर्मा (Actress Adah Sharma) भी लगातार सुर्खियों में हैं. हाल ही में अभिनेत्री को बांद्रा के पीवीआर में स्पॉट किया गया है.
अदा शर्मा दिखीं थिएटर के बाहर, वायरल हुई तस्वीर
अभिनेत्री अदा शर्मा (Actress Adah Sharma) फिल्म की रिलीज के बाद से काफी सुर्खियों में हैं. उनके अभिनय की काफी तारीफ हो रही है. वहीं अब एक्ट्रेस को हाल ही में बांद्रा के पीवीआर में काफी सिंपल लुक में देखा गया है. इस दौरान उन्होंने कॉटन की शॉर्ट प्रिंटेड कुर्ती और लैगिंस पहन रखा था. वहीं अपने बालों को खुला छोड़ रखा था. अदा शर्मा ने सिनेमा हॉल पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं. अदा शर्मा की मां भी यहां मौजूद थीं. अदा शर्मा की यह सादगी भरी तस्वीर काफी वायरल (Viral Photos of Adah Sharma) हो रही है.

फिल्म को लेकर उठा था विवाद लेकिन ठीक रही ओपनिंग
इन दिनों जिस तरह से फिल्मों केे बहिष्कार का प्रचलन चला है किसी भी फिल्म पर खतरा नजर आता है. खासकर अगर फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों से घिर जाए. लेकिन फिल्म दे केरला स्टोरी के साथ ऐसा नहीं हुआ. इस फिल्म की रिलीज से पहले तो फिल्म का काफी बहिष्कार हुआ. कई लोगों ने इस फिल्म को बैन करने की बात कही. विवादों से घिरी यह फिल्म कोर्ट तक पहुंच गई थी. आखिरकार, यह फिल्म रिलीज हुई और इसकी ओपनिंग भी ठीक-ठाक रही. वहीं धीरे-धीरे फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ी और लगातार इसके कलेक्शन (The Kerala Story Collection on Box Office) में बढ़ोतरी हो रही है. बता दें कि फिल्म ने दूसरे रविवार को 23.75 करोड़ रुपयों की कमाई की है. द करेला स्टोरी की कुल कमाई अब तक 136.47 करोड़ रुपये हो गई है.
यह भी पढ़ें: परिणीति-राघव चड्ढा की सगाई की तस्वीर देखें
टैग्स- #TheKeralaStoryFilm #TheKeralaStoryonBoxoffice #ActressAdahSharma #ViralPhotosofAdahSharma #TheKeralaStoryCollectiononBoxOffice