फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story Film) इन दिनों काफी चर्चा में है. इस फिल्म में महिलाओं के जबरन धर्मांतरण का मुद्दा उठाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi on The Kerala Story) ने भी इस फिल्म को लेकर कर्नाटक दौरे के दौरान टिपण्णी की. वहीं अब इस फिल्म को लेकर बड़ी बात सामने आ रही है. इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री (The Kerala Story Tax Free) किया गया है. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
फिल्म द केरल स्टोरी यूपी में टैक्स फ्री होने वाली है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने (CM Yogi Adityanath Twitter) खुद ट्वीट कर दी. मुख्यमंत्री योगी 12 मई को पूरी कैबिनेट के साथ इस फिल्म को देखने जाएंगे.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म युवतियों के जबरन धर्मांतरण कराए जाने पर है. फिल्म डायरेक्टर सुदिप्तो सेन के निर्देशन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ शालिनी, नीमा और गीतांजलि नाम की लड़कियों पर आधारित है, जो नर्स बनने का सपना लिए घर से दूर एक कॉलेज में आती हैं. यहां उनकी मुलाकात आसिफा से होती है.
आसिफा एक फंडामेंटलिस्ट हैं. फिल्म की कहानी आगे बढ़ने के साथ ही पता चलता है कि आसिफा आईएसआईएस (ISIS) के लिए लड़की भेजने का काम करती हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आसिफा अपने साथियों की मदद से उन तीन लड़कियों को ब्रेनवॉश करके उन्हें अपना धर्म बदलने के लिए उकसाती हैं. वहीं अब इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री (The Kerala Story Tax Free) कर दिया गया है.
फिल्म पर क्यों छिड़ा विवाद?
दरअसल, द केरला स्टोरी (The Kerala Story Teaser) को लेकर विवाद तब उठा जब फिल्म निर्माता ने इसका टीजर रिलीज किया. इस टीजर में दिखाया गया था कि केरल की 32,000 से अधिक महिलाओं को जबरन ISIS में भर्ती किया गया है. देश भर में इस फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया. कई लोग इस फिल्म को बैन करने की बात करने लगे. वहीं कई लोग इस फिल्म के समर्थन में उतरे.
टैग्स- #TheKeralaStoryTeaser #ISIS #TheKeralaStoryFilmNews #PM NarendraModionTheKeralaStory #CMYogiAdityanath #TheKeralaStoryTaxFree