पटना स्थित नवीनीकृत बड़ी पटना देवी (Badi Patan Devi Mandir) में मां दुर्गा की भव्य मूर्ति स्थापित की जाएगी. बड़ी पटने देवी पटना के प्राचीन मंदिरों में से एक है. श्रद्धालुओं के बीच इसकी काफी मान्यता हैै. वहीं दुर्गा पूजा (Durga Puja 2023) के दौरान श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधा भी मिलेगी. बड़ी पटन देवी मंदिर के मुख्य भवन में अभी निर्माण कार्य चल रहा है. इसके लिए खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आदेश दिया है.
इस आदेश के बाद मंदिर में निर्माण काम शुरू हो गया है. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह (Patna DM) ने इस काम का जायजा लिया. पटन देवी में निर्माणकार्य का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी ने कहा, “ मुख्य भवन में ‘बेदी’ का निर्माण भी किया जा रहा.” वहीं मंदिर के पुजारी विजय शंकर गिरी ने बताया कि माता दुर्गा की मुर्ति स्थापित करने के बाद इस बार दुर्गा पूजा और भव्य तरीके से मनाया जाएगा.
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि मंदिर के ऊपर गुंबद बनाया जाए और मंदिर के सामने पुजारी से बातचीत कर के मंडप. चंद्रशेखर सिंह ने कहा क्योंकि यह बड़ी पटन देवी मंदिर एक महत्वपूर्ण स्थान है और इसका धार्मिक महत्व है इसलिए इसके आसपास के क्षेत्र को विकसित करना भी जरूरी है. यह मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के विचार से भी सही रहेगा.
यही नहीं डीएम ने अन्य ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल का भी दौरा किया. इसमें अगमकुआं स्थित शीतला मंदिर (Sheetla Mandir) शामिल है. इस दौरान उन्होंने चंद्रशेखर सिंह ने यहां के सार्वजनिक सुविधा का जायजा लिया. वहीं बाहर के ड्रेनेज की खराब हालत देखकर पटना नगर निगम के अजीमाबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया.