टीवी के जाने-माने एक्टर नीतीश पांडे (TV ‘s Star Nitesh Pandey) का निधन हो गया है. नीतीश पांडे ने बहुचर्चित टीवी शो ‘अनुपमा’ (TV Show Anupama) में काम किया था. नीतीश पांडे की मौत (Nitesh Pandey Death) की खबर सुनकर पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर पसर गई है. बता दें कि इससे पहले ही पॉपुलर सीरियल ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ (Sarabhai Vs. Sarabhai) से मशहूर हुई एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय के निधन की खबर आई थी. इन दोनों एक्टर की मौत ने पूरी टीवी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है.
‘अनुपमा’ के हीरो नहीं रहे
टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता नितेश पांडे (Nitesh Pandey Death) अब हमारे बीच नहीं रहे. यहां आपको बता दें कि नितेश ने मशहूर टीवी शो ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका केे पति का किरदार निभाया था. नितेश की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है. अभिनेता की उम्र केवल 51 साल थी. अभिनेता की मौत की खबर मिलते ही परिवार वाले और साथ ही फैंस भी शोक में डूब गए हैं. बता दें कि नितेश पांडे सिर्फ टीवी इंडस्ट्री तक सीमित नहीं थे. बल्कि उन्होंने फिल्म जगत में भी खूब नाम कमाया है.
कैसे हुई वैभवी उपाध्याय (Actress Vaibhavi Upadhyaya) की मौत?
बीते रात वैभवी के मौत की खबर आने से इंडस्ट्री में शोक का माहौल छा गया था. दरअसल, एक्ट्रेस की मौत एक कार दुर्घटना में सोमवार को हुई थी. यह एक सड़क हादसा था. मीडिया में तैर रही खबरों की मानें तो वैभवी उपाध्याय (Actress Vaibhavi Upadhyaya) अपने मंगेतर संग कार में कहीं जा रही थीं. लेकिन एक टर्न पर गाड़ी ने कंट्रोल खो दिया और गाड़ी खाई में जा गिरी. हालांकि, उनके मंगेतर जय सुरेश गांधी सुरक्षित हैं. उन्हें हल्की चोटें आई हैं, जिसका इलाज चल रहा है.
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को भी सूचित किया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब वैभवी को गाड़ी में देखा तब उनकी मौत हो चुकी थी. वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से वैभवी के मंगेतर को बाहर निकाला और अस्पताल में एडमिट किया.

रुपाली गांगुली गहरे सदमे में हैं
टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) एक साथ दो दो को-स्टार को खोने के गम में हैं. उन्हें नितेश और वैभवी की मौत से गहरा सदमा लगा है. रूपाली ने नितेश को लेकर कहा कि वह उनके बहुत अच्छे दोस्त थे. लेकिन उनके इस तरह से दुनिया से चले जाने पर अभिनेत्री को विश्वास नहीं हो रहा है.
वहीं वैभवी की मौत पर उन्होंने शोक जताया है. रुपाली ने इंस्टाग्राम पर वैभवी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा “इतनी जल्दी चली गईं”. वहीं अन्य लोगों ने भी वैभवी के जाने पर शोक व्यक्त किया. बता दें, वैभवी ने ‘छपाक’ फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ भी काम किया था. बता दें, रुपाली गांगुली अभी मशहूर टीवी शो ‘अनुपमा’ में काम कर रही हैं. उन्होंने ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ (Sarabhai Vs. Sarabhai) में वैभवी के साथ काम किया था.
यह भी पढ़ेें: देवघर के बाद रांची पहुंची राष्ट्रपति, ऐसे हुआ स्वागत, देखें तस्वीर
टैग्स- #SarabhaivsSarabhai’sActress #SarabhaivsSarabhai’sActressVaibhaviUpadhyayaDied #WhowasVaibhaviUpadhyaya #TVStarNiteshPandey #NiteshPandeyDeath #TVShowAnupama #RupaligangulyInstagram