उत्तर प्रदेश की ज्योति मौर्य की कहानी तो आपने सुन ली. लेकिन आज हम आपको बिहार के मुजफ्फरपुर की ज्योति की कहानी बताएंगे. मुजफ्फरपुर की ज्योति की उम्र 34 साल है और उनके पति प्रिय रंजन की 34. प्रिय रंजन ने ये आरोप लगाया कि उन्होंने ज्योति को पढ़ाया लिखाया दारोगा बनाया लेकिन अब ज्योति ने उन्हें धोखा दे दिया.
ज्योति ने दारोगा बनने की जाहिर की इच्छा तो पति ने दिया साथ
बता दें, ज्योति और प्रिय रंजन ने प्रेम विवाह किया था. इन दोनों के बीच सब ठीक चल रहा था. लेकिन ज्योति की इच्छा थी कि वो पढ़ाई करे और कुछ बने. प्रिय रंजन ने उसे पढ़ाया. ज्योति ने दारोगा बनने की इच्छा जाहिर की और फॉर्म भरा. साथ ही सेटिंग के लिए 10 लाख रुपये मांगे. वहीं ज्योति के पति ने मीडिया में बताया कि ज्योति का चक्कर उसके ही कोचिंग में पढ़ने वाले एक लड़के के साथ चल रहा है.
प्रिय रंजन का कहना है कि ज्योति ने सोमेश्वर झा जो ज्योति के साथ पढ़ता था, ज्योति ने उसके लिए मुझसे पैसे लिए. प्रिय रंजन ने जमीन बेचकर 20 लाख रुपये दिए. अब दोनों एसआई बन चुके हैं और ज्योति मेरे साथ नहीं रहना चाहती. साथ ही मुझे मारने और झुठे केस मेें फंसा देने की धमकी दे रही है.
दिल्ली के बाद बिहार में भी पति ने कराई BPSC की कोचिंग
बता दें, मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी प्रखंड के निवासी प्रिय रंजन और ज्योति की दोस्ती साल 2005 में हुई. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में तब्दील हुई. 2009 में दोनों ने भागकर दिल्ली में लव मैरिज कर ली. उसके बाद प्रिय रंजन ने दिल्ली में ही रियल स्टेट का काम शुरू कर दिया. ज्योति ने एक साल तक दिल्ली के बैंक में नौकरी की.
साल 2012 में ज्योति को बीपीएससी की तैयारी करने का मन हुआ. उसके बाद ज्योति ने गुड़गांव में एक कोचिंग में तैयारी शुरू कर दी. 2016 में नोटबंदी के बाद प्रिय रंजन का काम धीमा पड़ गया, जिसके बाद दोनों मुजफ्फरपुर वापस आ गए. ज्योति मुजफ्फरपुर में भी बीपीएससी की कोचिंग करती रही. कोचिंग के दौरान ज्योति की दोस्ती सोमेश्वर नाथ झा से हुई. ये दोस्ती तथाकथित प्यार में बदलती चली गई. साल 2019 में दोनों की नौकरी दारोगा पद पर लग गई, जिसके बाद ज्योति अपने पति के साथ रहने से इनकार करने लगी.
ज्योति ने अपने ऊपर लगे आरोप पर जाने क्या कहा?
दारोगा ज्योति मौर्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया है. उनका कहना है कि पति उन्हें शराब पीकर पीटते थे. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रिय रंजन का कैरेक्टर अच्छा नहीं है, इसलिए दोनों अलग हो गए हैं. साथ ही कहा कि पढ़ाई-लिखाई के लिए उनकी बहनें पैसा देती थीं.
यह भी पढ़ें: SIWAN PROTEST: मणिपुर घटना के खिलाफ AISA ने किया प्रोटेस्ट, CM के पुतले जले, BJP के खिलाफ लगे नारे
Tags: #JyotiMaurya #BiharkiJyotiMaurya #SDMJyotiMaurya #MuzaffarpurNews