बिहार के नवादा जिले में हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. नवादा जिले में हाथियों ने एक वृद्ध महिला को कुचलकर मार डाला. आस पास के लोग इस घटना से भयभीत हो गए हैं.
यह घटना जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बल्लोपुर गांव का है. यहां हाथी ने एक वृद्ध महिला को कुचलकर मार डाला. बताया जा रहा है कि वृद्ध महिला सब्जी तोड़ने अपने खेत गई थी. इसी क्रम में हाथी ने उसपर हमला बोल दिया साथ ही वृद्ध महिला को हाथी ने अपने पैरों से कुचल दिया. हाथी के पैर के नीचे आने से महिला की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बल्लोपुर गांव निवासी सरयुग प्रसाद की पत्नी शांति देवी के रूप में हुई.
एक न्यूज वेबसाइट के तहत ग्रामीणों का कहना है कि हाथी सरकटी गांव की ओर बढ़ रहा है. इससे गांव वालें डरे सहमे हुए हैं. इधर ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को क्षेत्र से भगाने की मांग की है. वहीं इस घटना के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया है.
यह भी पढ़ें: दर्शकों की पसंदीदा वेब सीरिज Asur 2 इस दिन होगी रिलीज
Tags: #BiharNews #NawadaNews