Bollywood Films: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म आई है ड्रीम गर्ल 2. इस फिल्म में आयुुष्मान आंखों में काजल, कानों में झुमका और लहंगा-चुनरी के साथ दिखे हैं. इस फिल्म में उन्होंने महिला का भेष धरा है. हालांकि, यह कोई नई बात नहीं. कई ऐसी बॉलीवुड फिल्में (Bollywood Films) पहले भी आई हैं जिन्में मेल कैरेक्टर ने फीमेल का अवतार लिया है.
90s की बात करें तो गोविंदा और भी कई हीरो ने महिलाओं का अवतार लिया है. वैसे ये तो इस दौर की बात है जहां महिला किरदार के लिए अभिनेत्री आसानी से मिल जाती है. पर एक समय था जब भारतीय सिनेमा में महिलाएं अभिनय नहीं करती थीं. तब पुरुष अभिनेता ही महिलाओं का भेष धर के अभिनय किया करते थे. राजा हरिश्चंद्र (Raja Harishchandra) जो भारत की पहली मूक फिल्म थी, इस फिल्म में अन्ना सालुंके नाम के एक अभिनेता ने मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभाई थी. नुक्कड़-नाटक हो या स्टेज शो इनमें तो आज भी ये आम बात है कि आपको पुरुष महिला का भेष लिए अभिनय करते मिल जाएंगे. ऐसे में आज हम जानेंगे कुछ चुनिंदा फिल्में और उन चुनिंदा हीरो के बारे में जिन्होंने महिलाओं का गेटअप धर अभिनय किया है.
- कमल हासन
1997 में आई फिल्म चाची 420 बॉलीवुड की चर्चित फिल्मों में एक रही है. मैं अपनी बात करूं तो इस फिल्म से हमारी यादें जुड़ी हैं. इस फिल्म में साउथ सिनेमा के जाने-माने नाम कमल हासन ने मुख्य भूमिका निभाई है. इस फिल्म में कमल हासन ने महिला का किरदार निभाया है. इस फिल्म में उनका मेकअप काफी अच्छा किया गया है.
- गोविंदा
इस लिस्ट में अगला नाम जिस अभिनेता का है, उन्हें महिला का किरदार निभाने के लिए खूब प्रशंसा मिली है. हम बात कर रहे हैं गोविंदा की. गोविंदा ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक कॉमेडी फिल्में दी हैं. फिल्म आंटी नंबर-1 में गोविंदा ने महिला का किरदार निभाया है. इस फिल्म के अलावा भी वो कई फिल्मों में महिलाओं के गेटअप में नजर आ चुके हैं.
- रितेश देशमुख
अभिनेता रितेश देशमुख अपने चुलबुले अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वहीं जब वो पर्दे पर महिला का किरदार करते हैं तो खूब सुर्खियां बटोरते हैं. रितेश देशमुख महिला के किरदार में फबते हैं. 2006 में फिल्म आई थी ‘अपना सपना मनी-मनी’, जिसमें रितेश देशमुख ने महिला का किरदार निभाया था. यह एक कॉमेडी फिल्म है. इसमें अनुपम खेर, जैकी श्राफ, सुनील शेट्टी और राजपाल यादव जैसे बड़े कलाकार थे. रितेश देशमुख ने ‘हमशक्ल्स’ फिल्म में भी लड़की का किरदार निभाया है.
- सलमान खान
आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान खान ने भी फिल्म में महिला का किरदार निभाया है. उन्होंने जान-ए-मन फिल्म में थोड़ी देर केे लिए महिला का गेटअप किया था. इस फिल्म में सलमान खान के साथ अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा भी मुख्य भूमिका में हैं.
- आमिर खान
सलमान खान की बात तो हो गई. अब आमिर खान की भी बात कर लेते हैं. मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले आमिर खान को हमेशा सशक्त किरदारों में देखा गया है. वैसे एक दौर था जब वो चुलबुले और मासूम किरदार भी निभाया करते थे. यही नहीं उन्होंने ऑनस्क्रीन महिला किरदार भी निभाया है. फिल्म बाजी में आमिर खान ने दुश्मनों से लड़ने के लिए महिला का गेटअप किया. उन्होंने इस सीन के लिए गाउन पहना है और साथ ही लाउड मेकअप किया है.
- अक्षय कुमार
जब फिल्मों में मेल कैरेक्टर का फीमेल कैरेक्टर निभाने की बात आ रही है तो फिर अक्षय कुमार का जिक्र किए बिना कैसे रहा जा सकता है. ‘खिलाड़ी’ फिल्म में अक्षय कुमार ने एक खूबसूरत लड़की का किरदार निभाया है.
- श्रेयस तलपडे
कॉमेडी फिल्म पेइंग गेस्ट तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में श्रेयस तलपडे ने महिला का किरदार निभाया है. वो अपने रोल में काफी खूबसूरत दिखे हैं.
- अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज अभिनेता ने भी महिला का गेटअप किया है. 1981 में आई फिल्म लावारिस में अमिताभ बच्चन ने एक गाने के लिए महिला का गेटअप किया था. वो गाना तो आप सबने सुना होगा ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है…’ आज भी ये गाना लोगों के दिलों-दिमाग में है और साथ ही इस गाने में अमिताभ बच्चन की भाव-भंगिमा
Tags: #BollywoodFilms #KamalHasanMovie #BollywoodMovie #Dreamgirl2
यह भी पढ़ें: बिहार में बनी एनडीए की सरकार तो यूपी की तरह पशु तस्करी पर कसा जाएगा शिकंजा: पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिंद