बाबा बागेश्वर उर्फ संत धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर एक ताजा अपडेट आ रही है. पटना जिला प्रशासन ने संत धीरेंद्र के कार्यक्रम स्थल पर उचित बंदोबस्त नहीं होने के कारण आयोजकों को नोटिस भेजा है. प्रशासन का कहना है कि इस हनुमत कथा के आयोजन को कुछ शर्तों के साथ कराने की मंजूरी दी गई थी. लेकिन आयोजकों ने वह शर्त पूरे नहीं किये हैं.
एक खबर के मुताबिक, नौबतपुर के तरैत-पाली मठ में होने वाले हनुमत कथा के लिए दानापुर के अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमति दी थी. लेकिन सुरक्षा के तमाम प्रबंध करने की शर्त के साथ कार्यक्रम आयोजित करने का लाइसेंस दिया गया था. अनुमंडल पदाधिकारी ने जो प्रबंध करने को कहे थे वह पूरा नहीं हो सका. पटना डीएम के नियंत्रण कक्ष से नगर दंडाधिकारी और दानापुर के अनुमंडल पदाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा ऑडिट किया है जिसमें कई तरह की खामियां मिली हैं.
उधर, नौबतपुर थानाध्यक्ष ने भी बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम की तैयारी में कमियों का उल्लेख करते हुए थाने में स्टेशन डायरी में ये बातें दर्ज की हैं. नौबतपुर थाने ने आयोजन समिति को पत्र भी लिखा है. प्रशासन कह रहा है कि कार्यक्रम स्थल पर आयोजकों की ओर से भीड़ पर निगरानी के लिए वॉच टावर बनाने, पंडाल में पर्याप्त अग्निशमन यंत्र लगाने, सीसीटीवी कैमरा केे अलावा 5000 स्वयंसेवकों की तैनाती करने का लिखित पत्र प्रशासन को दिया गया था. लेकिन कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग स्थल का निर्माण, बैरिकेडिंग सहित सुरक्षा के दूसरे प्रबंध शुक्रवार तक पूरा नहीं हुए हैं. ऐसे में प्रशासन की ओर से कार्यक्रम आयोजकों को नोटिस जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: बाबा बागेश्वर के समर्थन में उतरे मंत्री पशुपति पारस
टैग्स- #BabaBageshwar #PatnaNews