DMCH के रेडियोलॉजी विभाग में एमडी के तीन सीट बढ़े

बिहार के दरभंगा स्थित डीएमसीएच अस्पताल में रेडियोलॉजी विभाग में एमडी के 3 सीट बढ़े हैं. नेशनल मेडिकल काउंसिल की ओर से मंजूरी मिलने के बाद ये खबर सामने आ रही है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि नेशनल मेडिकल काउंसिल से मंजूरी मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया है. वहीं इसके संदर्भ में डीएमसीएच केे प्राचार्य को एनएमसी की ओर से पत्र प्राप्त हुआ. बता दें कि 3 सीट के बढ़ने से अब साल 2024 से रेडियोलॉजी विभाग में 6 सीट पर नामांकन होगा. 

DMCH के रेडियोलॉजी विभाग में होती है सैकड़ों की मरीज की जांच 

दरअसल, रेडियोलॉजी विभाग में सीट बढ़ाने के लिए प्राचार्य की ओर से प्रस्ताव भेजा गया था. इसके बाद एनएमसी की निगरानी में 31 मई को रेडियोलॉजी विभाग का निरीक्षण किया गया. इसके लिए रोजाना पहुंचने वाले मरीजों की संख्या की सूची का अध्ययन किया गया. इसके अलावा उन्होंने डिजिटल एक्सरे सीटी स्कैन का भी जायजा लिया था. वहीं अब इस निरीक्षण के बाद रेडियोलॉजी विभाग में तीन सीटें बढ़ा दी गई हैं. एमडी सीट की संख्या बढ़ना डीएमसीएच के लिए बड़ी उपलब्धि है. 

वहीं एक डीएमसीएच के एक कर्मचारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि अस्पताल में सबसे ज्यादा कार्य रेडियोलॉजी विभाग में ही होता है. यहां सैकड़ों मरीज की जांच होती है. इसलिए इस विभाग में सीट बढ़ाने की जरूरत थी. 

यह भी पढ़ें: जानिए, क्यों CM नीतीश ने किया तमिलनाडु का दौरा कैंसिल

Tags: #DMCH #DMCHNews #BiharLatestNews #DarbhangaNews