Tiger 3 Box Office: टाइगर 3 का जलवा लगातार सिनेमा घरों में चल रहा है. सलमान खान और कटरीना की इस जोड़ी को दर्शक खूब पंसद कर रहे हैं. दिवाली के त्यौहार के बीच भी टाइगर 3 खूब कमाई कर रही है. बता दें, 12 नवंबर को ब्लॉकबस्टर ओपनिंग के बाद अब टाइगर 3 ने दूसरे दिन उससे भी ज्यादा धुआंधार कमाई की है.
इस स्पाई थ्रिलर फिल्म ने सलमान खान के स्टारडम में चार चांद लगा दिए हैं. फिल्म ने दूसरे दिन भी अच्छी कमाई की है. एक आंकड़ें के अनुसार, टाइगर 3 ने रिलीज के दूसरे दिन इंडिया में 57.50 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया है. ये कलेक्शन हिंदी, तेलुगू और तमिल तीनों भाषाओं का मिलाकर है.
वहीं इस फिल्म ने पहले दिन 44.5 करोड़ रुपये की ग्रेट ओपनिंग की थी. इसके बाद दूसरे दिन 57.50 करोड़ का कलेक्शन किया. इस तरह 2 दिन में ही फिल्म की कमाई 100 करोड़ के पार यानी 102 करोड़ के करीब हो गई.
ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म को लोग दिवाली गिफ्ट की तरह देख रहे हैं. वहीं सलमान शाहरुख की जोड़ी को भी खूब पसंद किया जा रहा है. थिएटर्स में जश्न जैसा माहौल बन चुका है.