एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का आज फाइनल, भारत Vs. मलेशिया, चेन्नई में होगा मुकाबला

चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम (Mayor Radhakrishnan Stadium)  में आज भारत और मलेशिया (India Vs Malesia) के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 (Asian Champions Trophy 2023)  फाइनल खेला जाएगा. यह मैच 8:30 बजे होगा. 

भारत और मलेशिया का एशियन चैंपियंस टूर्नामेंट में प्रदर्शन 

टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब भारत पांचवी बार फाइनल खेलेगा. अब तक खेले 4 फाइनल में भारत को एक हार मिली है. जबकि, उसने 2 मुकाबले जीते. 2018 में पाकिस्तान और भारत के बीच ट्रॉफी शेयर हुई थी. वहीं बात करें मलेशिया कि तो पहली बार टूर्नामेंट का फाइनल खेलने जा रहा है. मलेशिया ने सेमीफाइनल में साउथ कोरिया को 6-2 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. 

मैच कैसे देख सकते हैं? 

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड पर होगी. लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 HD टीवी चैनल पर होगा. 

यह भी पढ़ें: HOCKEY: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी मेें भारत और चीन आमने-सामने

Tags: #AsianChampionsTrophy #MayorRadhakrishnanStadium #AsianChampionsTrophyfinal today #IndiaVsMalesiaMatch #IndiaVsMalesiainChennai