Twitter: नीतीश-लालू को ट्विटर ने दिया बड़ा झटका, छीना ब्लू टिक

माइक्रोब्लॉगिंगि प्लेटफॉर्म ट्विटर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजद अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका दिया है. इस लिस्ट में और भी कई बड़े नेता शामिल हैं. नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, लालू यादव समेत कई नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है. 

दरअसल, ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने 12 अप्रैल को ही यह घोषणा किया था कि 20 अप्रैल से सभी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हट जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा था कि अब अगर किसी को ब्लू टिक चाहिए तो इसके लिए मंथली चार्ज करना पड़ेगा.

किन-किन हस्तियों का ब्लू टिक नहीं रहा?

बता दें कि बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार से लेकर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी किसी का ब्लू टिक नहीं बचा. यही नहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा प्रमुख मायावती का भी ब्लू टिक हट गया. इसी के साथ बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का भी ब्लू टिक नहीं रहा. साथ ही भाजपा के विजय कुमार सिन्हा, सुशील मोदी, रेणु देवी समेत अन्य नेताओं के ब्लू टिक भी गए. यही नहीं देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के ऑनलाइन पेज से भी ब्लू टिक हटा लिया गया है. 

क्या है ये ब्लू टिक, जिसे लेकर सभी तरफ हो रही है चर्चा 

आपने किसी प्रिय अभिनेता या नेता के ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक तो देखा ही होगा. इससे आप यह समझ गए होंगे कि यह ब्लू टिक कुछ खास व्यक्ति को ही दिया जाता है. इस श्रेणी में बड़े अभिनेता, नेता, बिजनेसमैन, आदि शामिल होते हैं. ट्विटर की इस ब्लू टिक का मतलब होता है कि आपका अकाउंट वेरिफाइड है और फेक नहीं है. इस ब्लू टिक से किसी खास व्यक्ति के रियल अकाउंट का आसानी से पता चल जाता है. 

यह भी पढ़े – RAMADAN 2023: पटना के सब्जीबाग में दिखी ईद की रौनक

खैर, अब वो दिन गए जब ब्लू टिक आसानी से मिल जाते थे. एलन मस्क के इस ऐलान के बाद अब ब्लू टिक लेने के लिए आपको ट्विटर को भुगतान करना होगा. गौरतलब है कि यदि कोई यूजर ट्विटर पर ब्लू टिक बरकरार रखना चाहता है तो उसे ट्विटर पर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. भारत में ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन 650 रुपये से शुरू होता है. मोबाइल यूजर्स के लिए यह 900 रुपये प्रति महीना है. ट्विटर अब तीन तरह के मार्क दे रही है. सरकार संबंधित खातों को ग्रे टिक, कंपनियों को गोल्डन टिक और अन्य वेरिफाइड अकाउंट्स को ब्लू टिक दिया जाएगा. 

टैग्स- #bluetick #elonmusknews #nitishtwitteraccount #newpolicyoftwitter