ट्विटर को अब नए नाम से जाना जाएगा. एलन मस्क ने ट्विटर का नाम बदल दिया है. नाम ही नहीं ट्विटर का लोगो (Twitter’s Logo) भी बदला जाएगा. हालांकि, ये पहली बार नहीं है. इससे पहले भी ट्विटर में कई बदलाव किए गए हैं. एलन मस्क ने जब से ट्विटर की जिम्मेदारी उठाई, लगातार कुछ न कुछ बदलाव कर रहे हैं. वहीं नए बदलाव के अनुसार, ट्विटर को X नाम से जाना जाएगा.
ट्विटर को अब X नाम से जाना जाएगा. इसी के साथ ट्विटर के ऑफिशियल हैंडल पर (@Twitter) का लोगो बदल दिया गया है. हालांकि, माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर पुराना लोगो ही नजर आ रहा है. बता दें, नाम और लोगो का बदलना अभी तक के ट्विटर पर किए बदलावों में सबसे बड़ा माना जा रहा है.
बताते चलें कि नए नाम को लेकर मस्क ने एक दिन पहले ही टीजर जारी किए थे. उन्होंने नाम का भी संकेंत दिया था, जिसमें उन्होंने फोटो को पोस्ट किया था. बतातें चलें कि एलन मस्क की एक स्पेस-एक्स नाम की कंपनी भी है.
यह भी पढ़ें: MANIPUR VIOLENCE की पूरी कहानी: महिलाओं को नग्न घुमाने से लेकर हिंसा तक
Tags: #TwitterNews #ElonMuskNews #TwitterNameandLogo