बिहार के सुपौल जिले से बड़ी खबर आ रही है. सुपौल में अवैध रूप से चल अल्ट्रासाउंड चल रहे थे. इस बात का खुलासा होते ही कार्रवाई की गई. इसके तहत दो अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया गया है.
बता दें कि सुपौल में चल रहे अलग-अलग अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जांच की गई. इस दौरान पता चला कि तीन अल्ट्रासाउंड अवैध तरीके से चल रहे थे. ये अल्ट्रासाउंड सेंटर रजिस्टर नहीं थे. बिना रजिस्ट्रेशन के ही यहां काम चल रहा था. साथ ही चार लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया. जिला अधिकारी के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है.
बता देें कि आज ही सुपौल के कई अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की गई. इस छापेमारी में निकल कर सामने आया कि तीन सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के चलाए जा रहे थे. इसकेे बाद कार्रवाई करते हुए दो सेंटर को सील कर लिया गया. आगे की जांच अभी चल रही है.
यह भी पढ़ें: पटना में पक्की रोड में धंसा ट्रक का पहिया, श्रद्धालु को हुई परेशानी
Tags: #BiharNews #SupaulNews #IllegalHospitals #Illegalultrasoundcentreinsupaul