सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी स्टाइल से सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी जावेद को जान से मारने की धमकी (Uorfi Javed Death Threat) मिल रही है. सोशल मीडिया पर अपने स्टाइल के वजह से चर्चा में रहने वाली उर्फी एक बार फिर खबरों में छा गई है. उर्फी जावेद ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें सोशल मीडिया पर अपने एक लुक के कारण जान से मारने की धमकी मिल रही है. आखिर, इस बार उर्फी ने ऐसा क्या किया जो लोग उनकी जान के पीछे पड़ गए हैं.
उर्फी हमेशा अपने लुक के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं. कुछ लोग उन्हें प्रेज करते हैं तो कुछ लोग ट्रोल भी करते हैं. कई बार लोग उर्फी के स्टाइल को देखकर चौंक जाते हैं तो कुछ लोग सिर पकड़ लेते हैं. लेकिन इस बार बात जान की धमकी तक आ गई. दरअसल, उर्फी ने भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa) के छोटा पंडित का लुक कॉपी किया था. ऐसा करना उर्फी को भारी पड़ गया है. लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए उर्फी ने खुद इसकी जानकारी दी.
Urfi New Look: उर्फी ने सोशल मीडिया पर क्या कहा?
दरअसल, उर्फी ने हाल ही में ‘भूल भुलैया’ फिल्म के छोटा पंडित का लुक अपनाया था. इस लुक की तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया. वो इस लुक में हैलोवीन पार्टी (Halloween Party) में जा रही थीं. वहीं इस लुक को शेयर करते ही बवाल मच गया. कुछ लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली.
Urfi Social Media: उर्फी ने कहा- ‘धमकी से हैरान हूं’
उर्फी ने अपने लुक और मेल की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, “मैं इस देश से हैरान और स्तब्ध हूं, मुझे एक फिल्म के एक किरदार को दोबारा बनाने में जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जबकि उस किरदार पर कोई रिएक्शन नहीं आया.”
https://x.com/uorfi_/status/1719064142521495807?s=20
बता दें, एक व्यक्ति ने उर्फी को मेल करके जान से मारने की धमकी दी. उसने लिखा, “जो तुमने वीडियो अपलोड किया है उसे डिलीट कर, नहीं तो जान से मारने में टाइम नहीं लगेगा.” वहीं एक और शख्स ने मेल किया, “हमारे हिंदू धर्म को बदनाम कर रही है उर्फी जावेद. जी से अपनी जिंदगी बीच चौराहे पर गोली मारेंगे.”